शशि थरूर की तरह इंग्लिश बोलना सिखा रहा ये ऑस्ट्रेलियाई टीचर, वीडियो देख लोग बोले- अब समझ आया माजरा

जय नाम के इस टीचर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शशि थरूर की तरह बोलने की कला सिखाने का दावा कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

कांग्रेस नेता शशि थरूर राजनीति के अलावा शानदार अंग्रेजी बोलने के लिए भी जाने जाते हैं. उनका कम इस्तेमाल होने वाले, उच्चारण करने में कठिन अंग्रेजी शब्दों का प्रभावशाली प्रयोग लोगों को अक्सर इंप्रेस कर जाता है. अब एक ऑस्ट्रेलियाई टीचर ने शशि थरूर के भाषण का विश्लेषण किया है और उनकी तरह बोलने के तरीके के बारे में टिप्स शेयर किए हैं. जय नाम के इस टीचर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कांग्रेस नेता की तरह बोलने की कला सिखाने का दावा कर रहे हैं. क्लिप में उन्होंने शशि थरूर की भाषाई कौशल की प्रशंसा की और उनकी अंग्रेजी को बेहतरीन बताया.

शशि थरूर के बेहतरीन अंग्रेजी का बताया राज

ऑस्ट्रेलियाई टीचर ने बताया कि, शशि थरूर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वह एक समान उच्चारण करने के बजाय किसी खास अक्षर पर जानबूझकर जोर देते हैं. शशि थरूर का एक ऐसा ही वीडियो चलाकर उदाहरण भी दिया गया है. वीडियो में थरूर कहते सुनाई दे रहे हैं कि, आज ज्यादातर यंगस्टर्स मोबाइल फोन, लैपटॉप, प्लेस्टेशन और निंटेंडो को देखना पसंद करते हैं. वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई टीचर बता रहे हैं कि, कैसे थरूर ने शब्दों का उच्चारण समान रूप से नहीं किया, बल्कि अपने भाषण के प्रभाव को बढ़ाने के लिए कुछ अक्षरों पर जोर दिया है.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

दो मिलियन से अधिक बार देखा गया वीडियो

जय ने कुछ दिन पहले ये क्लिप शेयर की थी और तब से उनकी इस पोस्ट को 2.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 1 लाख 18 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इंटरनेट यूजर्स इस वीडियो को काफी यूजफुल बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'शानदार विश्लेषण.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'यह सुंदर और उपयोगी है, धन्यवाद. मैं कभी भी यह जानने में सक्षम नहीं हुआ कि वास्तव में उनकी अंग्रेजी सुनने में इतनी अच्छी क्यों लगती है.' एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, 'हां, यह कुछ ऐसा है कि जिस पर मैंने गौर किया है. यह मात्रा के बारे में नहीं है, बल्कि वह उस शब्दांश को कितनी देर तक पकड़ते हैं इसके बारे में है. वे जिस तरीके से बोलते हैं उसमें एक स्थिर भाव है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: परमाणु हमले की आशंका के बीच यूक्रेन में NDTV Reporter | Ground Report