विश्वकप जीतने के बाद अपने वतन पहुंची ऑस्ट्रेलिया, तस्वीर देख फैंस ने कहा- जले पर नमक मत छिड़को!

तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान विश्व कप के साथ नज़र आ रहे हैं. कप्तान के अलावा कई खिलाड़ी भी विश्व कप ट्रॉफी के साथ नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

क्रिकेट विश्वकप का समापन हो चुका है. बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का सामना करना पड़ा. इस दर्द से अभी तक भारतीय फैंस उबर नहीं पाए हैं. ऐसे में एक तस्वीर मे सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने देश पहुंच चुकी है. पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर कप्तान सहित कई खिलाड़ी विश्व कप ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं. ऐसे में तस्वीर देखने के बाद भारतीय फैंस कमेंट भी कर रहे हैं.

देखें तस्वीर

तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान विश्व कप के साथ नज़र आ रहे हैं. कप्तान के अलावा कई खिलाड़ी भी विश्व कप ट्रॉफी के साथ नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. 

इस तस्वीर को ICC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर को 2 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस तस्वीर पर 12 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- दिल तोड़ दिया ऑस्ट्रेलिया ने. एक अन्य यूज़र ने लिखा है- कप तो ले गए, मगर इंडियन जर्सी में अच्छे लग रहे हो.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | क्या Pakistan में मिलेगा बांग्लादेश? | Bangladesh Violence | Sharif Osman Hadi