शादी का वीडियो बनाने के चक्कर में नाले में गिरी आंटी, लोग बोले- 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना'

शादी ब्याह के दौरान कभी कबार कुछ ऐसा हो जाता है जो वाकई हैरान कर देता है, लेकिन जब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर आता है तो इसे देखकर लोग अपनी हंसी भी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शादी-विवाह में वीडियो बनाने वाले ध्यान दें.

इंटरनेट के इस दौर में कुछ भी चीज है वायरल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता, भले ही कुछ सीरियस हो या मजेदार. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है.  यह वीडियो आपको हंसाएगा भी और सोचने पर मजबूर भी कर देगा प्याज के जमाने में कोई किसी के लिए नहीं रुकता.  दरअसल इंटरनेट पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो शादी के दौरान दूल्हा दुल्हन का बड़े मजे से वीडियो बना रही है. पर वीडियो बनाने के दौरान कुछ ऐसा हो जाता है जिसे देख आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. लेकिन वहां मौजूद लोगों का बर्ताव देखकर आपको गुस्सा भी आएगा.

Watch Video

आंटी जी को भारी पड़ गया वीडियो बनाना 

इंस्टाग्राम पर hyderabadi__jaan नाम से बने पेज पर एक  क्रिश्चियन वेडिंग का यह वीडियो शेयर किया गया है. इसमें आप देखेंगे कि एक क्रिश्चियन ब्राइड और ग्रूम एक दूसरे का हाथ थामे चलते हुए नजर आ रहे हैं और वहां खड़े लोग उनका वीडियो बना रहे हैं. इस दौरान काले रंग की ड्रेस में खड़ी एक महिला भी दूल्हा दुल्हन का वीडियो बना रही है, लेकिन उसकी नजर पीछे नाले पर नहीं गई और वीडियो बनाते बनाते वह धड़ाम से नाले में गिर गई. जिसके बाद वहां खड़े लोगों ने अपना हाथ देकर उन्हें ऊपर उठाया, लेकिन दूल्हा-दुल्हन को कोई फर्क नहीं पड़ा और  इतना सब कुछ होते हुए देखने के बाद भी दोनों अपनी मस्ती में मगन चलते रहें.

दूल्हा दुल्हन से ज्यादा आंटी जी ने खींचा लोगों का ध्यान 

सोशल मीडिया पर आंटी जी का यह गिरने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 2 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वहीं, नेटीजंस इस पर खूब सारे कमेंट्स कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, 'चाहे कुछ भी हो लेकिन दूल्हा-दुल्हन नहीं हिलने चाहिए'. वहीं, कुछ लोगों ने इस पर लाफिंग इमोजी बनाई तो कई लोगों ने कमेंट किया कि, किसी के गिरने का ऐसा मजाक नहीं उड़ाना चाहिए. इसके साथ ही कुछ लोगों की नजर इस पर भी पड़ गई कि महिला ने अपने फोन और पर्स को दूर फेंक दिया. जिससे वह पानी में नहीं गिरा और कमेंट किया कि एटलीस्ट उसने अपने पर्स और फोन को बचा लिया. कई लोगों ने कमेंट बॉक्स पर लिखा कि यही दुनिया की रीत है कोई किसी के लिए नहीं रुकता.  तो एक में लिखा है इसी को कहते हैं बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना. 

Featured Video Of The Day
Srinagar: Dal Lake के किनारे Sonu Nigam का Music Concert, NDTV Good Times पर सजेगी सुरों की महफिल