Read more!

रवीना टंडन की बेटी के गाने पर आंटी ने अपने डांस से फ्लोर पर लगा दी आग, एक-एक स्टेप देख धड़का लोगों का दिल

इस वीडियो में आंटी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के डेब्यू फिल्म आजाद के आइटम सॉन्ग 'उई अम्मा' पर जोरदार डांस किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रवीना टंडन की बेटी के गाने पर आंटी ने किया कमाल का डांस

Aunty Dance Viral Video: शादी, घर की छोटी-मोटी पार्टी और बर्थडे पार्टी में डांस परफॉर्मेंस शुरू से ही समां बांध रहे हैं. पहले यह सब देखने को नहीं मिलता था, लेकिन जब से सोशल मीडिया आया है, तब से घर-घर में क्या हो रहा है, देखने को मिल रहा है. घर के छोटे मोटे फंक्शन से लेकर अजनबियों की शादी-ब्याह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अब एक बर्थडे पार्टी से एक आंटी का डांस फ्लोर से ताबड़तोड़ डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आंटी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के डेब्यू फिल्म आजाद के आइटम सॉन्ग 'उई अम्मा' पर जोरदार डांस किया है.

उई अम्मा पर आंटी का डांस वायरल ( Aunty Dances on Song Uyi Amma)
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि डांस फ्लोर पर एक बच्ची के साथ स्काई रंग की साड़ी पहने एक आंटी 'उई अम्मा' गाने पर राशा के स्टेप मैच कर रही हैं. आंटी के एक्सप्रेशन और मूव्स काफी जबरदस्त और हिट करने वाले हैं. आंटी के डांस को देखकर लगता है कि वह एक डांसर रह चुकी हैं और हो सकता है कि उन्हें शुरू से ही डांसिंग का शौक रहा हो. अब उई अम्मा गाने पर आंटी के डांस के इस वीडियो को जो कोई भी देख रहा है शॉक्ड हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर 50 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. कमेंट बॉक्स में फायर इमोजी की बाढ़ आ गई है और कई यूजर्स ने रेड हार्ट इमोजी भी पोस्ट किए हैं.

देखें Video:
 

Advertisement

आंटी का डांस देख लोग हुए शॉक्ड (Aunty Dance Viral Video)

उई अम्मा पर आंटी का डांस देख एक यूजर लिखता है, 'आपको डांस रियलिटी शो DID के सुपर मॉम में जाना चाहिए'. दूसरा लिखता है, 'आंटी ने इतना जबरदस्त डांस किया है, कि बच्ची की तरफ नजर ही नहीं गई'. तीसरा लिखता है, 'आंटी रॉक्ड एवरीवन शॉक्ड'. चौथा यूजर लिखता है, 'इस महिला ने शानदार डांस किया है'.  पांचवां यूजर लिखता है, 'मां-बेटी का डांस देखकर मजा आ गया. अब लोग ऐसे ही आंटी के डांस को देख तालियां बजा रहे हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results 2025: AAP की हार के कारण गिना गए Yogendra Yadav | Arvind Kejriwal
Topics mentioned in this article