80 साल की दादी ने हाथ में तिरंगा लेकर, साड़ी पहन लगाई दौड़, लोगों ने कहा- गर्व है मां!

इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिले हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा और मोटिवेशनल वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इनसे काफी प्रभावित हूं. ज़िंदगी में हमेशा पॉजीटिव रहना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

रविवार को मुंबई में आयोजित हुए टाटा मुंबई मैराथन (Tata Mumbai Marathon) में 80 वर्ष की दादी ने भाग लेकर सबको चौंका दिया. इस मैराथन प्रतियोगिता में 55 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने भाग लिया. सभी लोगों ने स्वास्थ को देखते हुए इस प्रतियोगिता में बाग लिया. मुंबईकर के लिए ये मैराथन बहुत ही खास है. सबसे अच्छी बात है कि साड़ी पहने हुए 80 साल की महिला ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया.

देखें वीडियो

 Dimple Mehta Fernandes नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उनके मुताबिक, दादी का नाम भारती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दादी मां साड़ी पहनकर दौड़ रही हैं. उनके हौसले को देखने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.  इस वीडियो को शेयर करते हुए  Dimple Mehta Fernandes ने लिखा है- 80 साल की नानी को टाटा मैराथन में हिस्सा लेते देख मुझे बेहद खुशी हो रही है.

इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिले हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा और मोटिवेशनल वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इनसे काफी प्रभावित हूं. ज़िंदगी में हमेशा पॉजीटिव रहना चाहिए.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results 2024: Uddhav Thackeray VS Eknath Shinde, असली शिवसेना कौन? जनता ने बताया