Assembly Election Results 2021 : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की मतगणना जारी है. रुझानों की बात करें तो पश्चिम बंगाल (West Bengal) में टीएमसी (TMC) ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, असम (Assam) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) वापसी करती हुई दिख रही है. तमिलनाडु (Tamil Nadu) में भी डीएमके (DMK) ने बहुमत हासिल कर लिया है. केरल (Kerala) की बात करें तो यहां एलडीएफ (LDF) वापसी कर रही है. ट्विटर पर सुबह से ही #ElectionResult, #KamalHaasan और #MamataBanerjee टॉप ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर मीम्स और जोक्स (Memes And Jokes) वायरल हो रहे हैं.
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में शुरुआती रुझानों में कोयम्बटूर (दक्षिण) निर्वाचन क्षेत्र से एमएनएम के प्रमुख कमल हासन आगे चल रहे हैं. कमल हासन ट्वटिर पर टॉप ट्रेंड कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
बंगाल में टीएमसी की हो रही जीत पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया है, 'प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी' का जनता द्वारा दिया गया मुँहतोड़ जवाब है. # दीदी_जिओ_दीदी'
बता दें, पश्चिम बंगाल (West Bengal), तमिलनाडु (Tamil Nadu), असम (Assam), केरल (Kerala) और पुदुच्चेरी (Puducherry) समेत पांच राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती हो रही है.