कोरोना की वजह से खुद को बेरोजगार बता रही हैं फातिमा सना शेख, वीडियो हुआ वायरल

अभिनेत्री फातिमा सना शेख उस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगी, जब उन्होंने खुद को बेरोजगार बताया. आपको बता दें, मुंबई में एक फोटोग्राफर के साथ उनकी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

अभिनेत्री फातिमा सना शेख उस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगी, जब उन्होंने खुद को बेरोजगार बताया. आपको बता दें, मुंबई में एक फोटोग्राफर के साथ उनकी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. फातिमा सना शेख से जब फोटोग्राफर ने पूछा ,  'अजीब दास्तांस'  फिल्म काफी अच्छी चली, इसके बाद आपको कोई ओर प्रोजेक्ट?

इस सवाल पर फातिमा ने जवाब देते हुए कहा, 'अभी तो जब COVID थोडा कम हो जाएगा, खत्म हो जाएगा, जैसा सबको काम मिलेगा, वैसा ही मुझे भी मिलेगा. अभी बेरोजगार बैठे हैं.'

आपको बता दें, फातिमा सना शेख ने इस साल की शुरुआत में  कोरोना वायरस हुआ था, वह घर पर आइसोलेट थी और कुछ दिनों बाद वह ठीक हो गई थी.

इस साल की शुरुआत में फातिमा और अनिल कपूर राजस्थान में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे.  जब फातिमा शेख कोरोना से बीमार थी तब अनिल कपूर ने उनके घर खाना भेजा था. फातिमा ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में अनिल कपूर के लिए लिखा, "अनिल कपूर, आप सबसे अच्छे हैं. घर का खाना स्वादिष्ट खाना भेजने के लिए धन्यवाद."


डायरेक्टर नितेश तिवारी की सुपरहिट फिल्म दंगल में आमिर खान और सान्या मल्होत्रा ​​के साथ काम करने के बाद फातिमा सना शेख लोगों की नजरों में आई. इस फिल्म में उन्होंने भारतीय महिला फ्रीस्टाइल पहलवान गीता फोगाट  का किरदान निभाया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में कैसे लोग कर रहे अपने खाने-पीने का इंतजाम, Ground Report से समझिए