इंडिया बना एशिया कप का चैंपियन, टूटे सपने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के फोटो हो रहे वायरल

पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 228 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस मैच से जुड़ा एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट ने पाकिस्तानी प्रशंसकों को नाराज कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

आखिरकार एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हरा कर सीरीज अपने नाम कर ली. हाल ही में बीते दिनों श्रीलंका से मैच हारने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम एशिया कप की रेस से बाहर हो गई थी. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों देशों के बीच हुए इस मैच में पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने फाइनल्स में अपनी जगह बना ली. इस वर्चुअल सेमीफाइनल में अंतिम गेंद तक मुकाबला रोमांचक बना रहा. अंतिम गेंद पर श्रीलंका से मिली हार के साथ पाकिस्तान एशिया कप 2023 से बाहर हो गया. इससे पहले भी पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 228 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस मैच से जुड़ा एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट ने पाकिस्तानी प्रशंसकों को नाराज कर दिया है. 

यहां देखें पोस्ट

तस्वीर देख भड़क उठे पाक पाकिस्तानी फैंस 

एक्स यूजर सलोनी ने इस मैच से तीन तस्वीरों का एक कोलाज शेयर करते हुए लिखा, 'सबसे संतोषजनक तस्वीरें.' इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक एक मिलियन लोग देखे चुके हैं. इन तस्वीरों में पाकिस्तानी खिलाड़ी मैच हारने पर निराश और हताश नजर आ रहे हैं. दरअसल, इस पोस्ट के जरिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर तंज कसा गया है. इन वायरल तस्वीरों ने कई पाकिस्तानी प्लेयर्स का भी ध्यान खींचा है, जिसके बाद कमेंट के जरिए वे खिलाड़ियों का बचाव करते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट से नाराज एक यूजर ने लिखा, 'कोई बात नहीं रविवार को हम भी इस तरह की तस्वीर देख लेंगे.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सही है, कोई बात नहीं आप ऐसा कह सकते हैं. हर स्पोर्ट्स फै फैनन को इससे गुजरना पड़ता है, फाइनल के लिए ऑल द बेस्ट'

कुछ यूजर्स ने जताई निराशा

इस बीच कई पाकिस्तानियों ने एक्स के जरिए टीम की हार पर निराशा भी जताई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पाकिस्तानी प्रशंसकों का दर्द छलकता हुआ नजर आया. एक यूजर ने लिखा, 'सिर्फ बाबर ही हमें वह गणित समझा सकते हैं, जिसके अनुसार शादाब को 6.11 इकोनॉमी के बावजूद 9 ओवर फेंकने को मिले, लेकिन नवाज को 3.71 इकोनॉमी के साथ सिर्फ 7 ओवर फेंकने को मिले और जमान सिर्फ 6 ओवर फेंक सके.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जब एपी ढिल्लो ने कहा, एह मुंडे पागल ने सारे. उनका मतलब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से था.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने
Topics mentioned in this article