दिल्ली में हवा की स्थिति दयनीय हो गई है. लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सांस लेने के अलावा आंखों में जलन भी हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग इशकी शिकायत भी कर रहे हैं. वायु गुणवत्ता बेहद ख़राब हो चुकी है. पंजाब में पराली को जलाने के कारण और दिवाली में पटाखे छोड़ने के कारण दिल्ली की हवा ज़हर बन चुकी है. ऐसे में लोग #DelhiPollution हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. आम आदमी से लेकर नेता तक सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने लिखा है- "men vs real men vs legends"
इनका एक अलग ही लेवल है.
दिल्ली धुआं-धुआं हो गई है.
दिल्ली में सुपरमैनवा की स्थिति खराब हो गई है.
नासा ने दिल्ली की तस्वीर साझा की है.
भले ही हम सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर मज़ाक बना रहे हैं. मगर, वाकई में दिल्ली की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है. लोगों को सांस लेने में बहुत तकलीफ हो रही है. आंखों में जलन हो रही है. लोग बेहद परेशान हैं. स्मॉग इतना बढ़ गया है कि गाड़ी चलाना मुश्किल है.