VIDEO: गजब की कलाकारी, मिट्टी से बना दी पवनसुत हनुमान की तस्वीर

Trending Viral Videos: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक कलाकार की कमाल की अद्भुत कला देखने को मिल रही है, जिसे देखकर आप का दिल भी खुश हो जाएगा. वीडियो में एक शख्स मिट्टी से पवन सुत हनुमान जी की तस्वीर तैयार करता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Amazing Art Work Video: यूं तो दुनिया भर में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है. अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे कलाकारों की अद्भुत कला देखने को मिल जाती है, जिसे देखकर कई बार खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. कई बार कलाकार अपनी ऐसी ही जबरदस्त कलाकारी लोगों के सामने लेकर आते हैं, जिसे देखकर असली नकली में फर्क कर पाना भी मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें कलाकर प्रभु श्री राम के भक्त पवनसुत हनुमान जी की तस्वीर तैयार करता नजर आ रहा है, लेकिन कलाकार ने जिस चीज से यह तस्वीर तैयार की है, उससे इस तरह की अद्भुत कलाकारी करना बेहद मुश्किल है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स किसी घर की छत पर खड़ा हुआ है. जहां दूर-दूर तक हरियाली और खेत-खलिहान नजर आ रहे हैं. इस दौरान सबसे पहले शख्स एक टब में मिट्टी लेकर आता है, जिसे वो छत फैला देता है. इसके बाद शख्स धीरे-धीरे चेहरा बनाते हुए बजरंगबली महाराज जी की पूरी तस्वीर ही बना देता है, जिसे देखने के बाद यूजर्स भी हैरान है. वीडियो वाकई दिल को छू लेने वाला है. वीडियो में कलाकार की जादूगरी देख हर कोई आश्चर्यचकित है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद आप भी कलाकार की कलाकारी की तारीफ करते नहीं थकेंगे. यूं तो इंटरनेट पर कलाकारों की गजब की कला देखने को मिलती रहती है, लेकिन इस वीडियो में कलाकार की कला वाकई हैरान कर देने वाली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan से छिनेगी 15 हज़ार करोड़ की जायदाद? | NDTV Xplainer