बारीक सी सुई की आंख में बैठे नज़र आए 3 राजा, आर्टिस्ट की कलाकारी को देख लोगों को हो रहा है अचंभा

एक कमाल के कलाकार ने सुई की आंख जैसी बारीक जगह पर भी शानदार पेंटिंग करके लोगों का मन मोह लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
कलाकार ने सुई की नोक पर की ऐसी कलाकारी की देखते रह गए लोग

हमें से कई लोगों के लिए बारीक सी सुई में भी धागा डालना भी किसी चैलेंज से काम नहीं होता...ऐसे में अगर हम आपसे कहें की सुई की आंख में आप तीन लोगों को बैठे हुए देख सकते हैं, तो यकीनन ये आपको अजूबा ही लगेगा, पर यही अजूबा हम आज आपको दिखाने जा रहे हैं, जिसे देख कर उस पर भरोसा कर पाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है. दरअसल, ऐसा ही एक आर्टवर्क सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर रहा है. एक आर्टिस्ट ने सुई की आंख जैसी महीन जगह पर थ्री लिटिल किंग की पेंटिंग को हैंडक्राफ्ट किया है. इस आर्टिस्ट ने इस बारीक जगह पर ऐसा शानदार और कमाल का काम किया है कि, लोगों को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा है.

सुई की आंख में तीन छोटे राजा

फेसबुक पर विलार्ड विगम की ऑफिशियल वेबसाइट  Willardwiganofficial के पेज पर इस आर्टिस्टिक पीस को शोकेस किया गया है. आर्टिस्ट ने इस बारीक काम को करने के लिए नायलॉन के फ्रेगमेंट के साथ-साथ ग्लिटर और 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया है. आपको बता दें आर्टिस्ट ने इस पेंटिंग को बनाने के लिए विलार्ड विगम की आईलैशेज को पेंट ब्रश की तरह यूज किया है. लोगों को बेहद अजीबोगरीब तरह से बना ये आर्ट पीस काफी पसंद आ रहा है. कहा जा रहा है कि, विलार्ड विगन की तरफ से इस पेंटिंग को क्रिसमस के खास मौके पर फैंस को तोहफे के तौर पर रिलीज किया गया है. विलार्ड का ये माइक्रोस्कोप स्कल्पचर आर्ट की दुनिया में वाकई एक तोहफे की तरह पसंद किया जा रहा है और कला के शौकीनों को ये बेहद शानदार गिफ्ट की तरह महसूस हुआ है.

यहां देखें पोस्ट

फेसबुक पर पसंद की जा रही हैं ये तस्वीर

कुछ ही समय पहले फेसबुक पर पोस्ट की गई ये तस्वीरें जल्द ही वायरल हो गई हैं. इन्हे शेयर करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस महीन और बेहद अनोखी कारीगरी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इतने महीन काम को करने के लिए आर्टिस्ट ने आंख के बाल को पेंट ब्रश की तरह यूज किया है और लोग इस आर्टिस्ट के मुरीद हो गए हैं. फेसबुक पर इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा है, 'वंडरफुल वर्क सर.' आपको मैरी क्रिसमस. वहीं दूसरे यूजर ने इसे फैंटास्टिक कहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill in Parliament: कल संसद में पेश हो सकता वक्फ बिल | Waqf Bill in Lok Sabha | Congress
Topics mentioned in this article