Video: दुख भरे गाने को सुन छूटी यूजर्स की हंसी, जब Shinchan ने गाया 'तू झूठी मैं मक्कार' का Sad Song

Shin Chan Voice: जरा सोचिए अपनी हरकतों से सबकी नाक में दम करने वाला शिन चेन दुखी हो जाए और कोई बहुत दुख भरा गाना गाए, तो वो कैसा लगेगा. आपकी आंखों में दर्द भरे आंसू नजर आएंगे या हंस-हंसकर आंखों से पानी बहने लगेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Funny Video: बचपन में कार्टून के शौकीन रहे हैं तो यकीनन शिन चेन भी आपका फेवरेट कार्टून रहा होगा. शिन चेन की शैतानियां और चुलबुली सी आवाज ने कई बच्चों के बचपन को मजेदार बनाया है. जरा सोचिए अपनी हरकतों से सबकी नाक में दम करने वाला शिन चेन दुखी हो जाए और कोई बहुत दुख भरा गाना गाए तो वो कैसा लगेगा. आपकी आंखों में दर्द भरे आंसु नजर आएंगे या हंस हंस कर आंखों से पानी बहने लगेगा. ये आप खुद ही तय कीजिए. शिन चेन को लंबे समय तक पर्दे पर आवाज देने वाली डबिंग आर्टिस्ट ने शिन  चेन की आवाज में दर्द भरा गीत गाया है.

यहां देखें वीडियो

शिन चेन ने गाया ओ बेदर्दिया गाना

फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का सेड सॉन्ग बेदर्दियां तो आपने सुना ही होगा. प्यार में डूबे बहुत से लोगों को शायद अरीजित सिंह की आवाज में रचा बसा ये गाना सुनकर रोना भी आया होगा. अब ये गाना शिन चेन की आवाज में वायरल हो रहा है. शिन चेन के इस गमजदा अंदाज को लोग जम कर पसंद कर रहे हैं. कार्टूनी दुनिया में शिन चेन को आवाज देने वाली आकांक्षा शर्मा ने इस गीत को शिन चेन की आवाज में गाया है. 

Advertisement

लौट आओ दीदी

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए आकांक्षा शर्मा ने सवाल किया है कि, क्या शिन चेन बिना दुखी हुए सेड सॉन्ग गा सकता है, जिसे सुनकर एक यूजर ने लिखा है कि, 'आप दर्द में भी हंसाने में कामयाब रहीं.' एक यूजर ने लिखा है कि, 'आपके बिना शेन चेन को सुनने में मजा नहीं आता. आप वापस लौट आइए.' खबर लिखे जाने तक आकांशा शर्मा के इस अंदाज को 32 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे, जिसमें उनका सिंगिंग स्टाइल तो लोग पसंद कर ही रहे थे. साथ ही उनसे वापस शिन चेन की दुनिया में लौट आने की रिक्वेस्ट भी कर रहे हैं.

Advertisement

एयरपोर्ट पर शाहरुख खान ने सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे फैन का हाथ हटाया

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?