सेना के जवान ने बच्चों को दीं टॉफियां, तो उन्होंने जय हिंद सर बोलकर किया Salute, लोगों का दिल जीत रहा Video

बच्चों को सलाम करता देख सैनिक भी जयहिंद बोलता है और उनके थैंक्यू का वेलकम करता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
सेना के जवान ने बच्चों को दीं टॉफियां, तो उन्होंने जय हिंद सर बोलकर किया Salute

दुनिया में हर कोई अपने देश से प्यार करता है. लेकिन, भारत में बच्चा-बच्चा भी अपने देश पर गर्व करता है. सोशल मीडिया पर दो बच्चों का एक बड़ा ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो इतना शानदार है कि इसे देखकर हर कोई बच्चों की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा और सभी को अपने देश पर गर्व होगा.

देखें Video:

वायरल हो रहे इस वीडियो में दो छोटे बच्चे दिखाई दे रहे हैं. दोनों बच्चे सड़क के किनारे खड़े हैं. इसी दौरान वहां से सेना का जवान कार से गुजरता है. बच्चों को देखकर वो रुक जाता है और गाड़ी का शीशा खोलकर इन प्यारे मासूम बच्चों को टॉफियां देने के लिए अपने पास बुलाता है. पहले एक बच्चा टॉफी लेता है, फिर दूसरा बच्चा भी टॉफी लेकर कार से कुछ दूर जाकर खड़ा हो जाता है. जिसके बाद दोनों बच्चे जवान को शुक्रिया कहने के साथ जय हिंद सर कहते हैं और साथ में सैल्यूट भी करते हैं.

Advertisement

बच्चों को सलाम करता देख सैनिक भी जयहिंद बोलता है और उनके थैंक्यू का वेलकम करता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अबतक 1 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं. एक यूजर ने बच्चों के इस अंदाज को देखकर कहा कि ऐसे खूबसूरत वीडियो देखकर हर भारतीय को गर्व महसूस होता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Muzaffarpur Fire Tragedy: 24+ घर राख, 4 बच्चों की मौत, दलित बस्ती में भीषण आग | News AT 8
Topics mentioned in this article