Army Day 2021: भारतीय सेना (Indian Army) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. सेना के मेजर अनूप मिश्रा (Major Anoop Mishra) ने दुनिया की पहली यूनिवर्सल बुलेटप्रूफ जैकेट (world's first universal bulletproof jacket) विकसित की है. इस स्वदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट को 'शक्ति' (Shakti) नाम दिया गया है. इस जैकेट की सबसे खास बात यह है कि इसे महिला और पुरुष दोनों ही पहन सकते हैं, जो कि इसे बाकी बुलेटप्रूफ जैकेट से अलग बनाती है. इसके साथ ही यह जैकेट दुनिया का पहला फ्लेक्सिबल बॉडी आर्मर (world's first flexible body armour) भी है.
इसके अलावा भारतीय सेना ने अपनी सीमाओं पर निगरानी को और बेहतर करने के लिए स्विच ड्रोन (Switch drone) की खरीद के लिए एक समझौते पर दस्तखत किए हैं. वर्टिकल उड़ान भरने और लैंड करने वाले ये ड्रोम (vertical take-off & landing drone) अधिकतम 4500 मीटर की ऊंचाई पर लगातार 2 घंटे तक उड़ान भर सकते हैं.
इसके साथ ही अब सेना अधिकारी कैप्टन राजप्रसाद ने खदानों की सुरक्षा और आईईडी के निपटान के लिए मानव रहित रोबोट प्लेटफार्म (Unmanned Robotic Platforms) विकसित किए हैं. उन्होंने लक्ष्यों की लंबी दूरी की फायरिंग के लिए वायरलेस इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेशन सिस्टम (Wireless Electronic Detonation Systems) भी विकसित किया है. इन नई उपलब्धियों को भारतीय सेना ने सेना दिवस (Army Day) पर प्रदर्शित किया है.