टॉयलेट में जैसी ही घुसी महिला कमोड से फन फैलाकर निकल आया 'काला नाग', देखें Video

महज 11 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही महिला घर के टॉयलेट के अंदर घुसती है, उसी समय कमोड के अंदर से एक काला जहरीला सांप निकल आता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
टॉयलेट के कमोड में छिपा था सांप.

सांप जिसके नाम भर से लोगों के डर के मारे पसीने छूट जाते हैं, सोचिए अगर वो सामने आ जाए तो क्या होगा, यकीनन किसी की भी हालत खराब हो जाएंगी. ऐसा ही कुछ हुआ एरिज़ोना की एक महिला के साथ, जैसे ही महिला घर के टॉयलेट के अंदर घुसती है, उसी समय कमोड के अंदर से एक काला जहरीला सांप निकल आता है. कमोड में सांप को देखकर महिला की डर के मारे चीखें निकल गईं. वीडियो में आगे जो हुआ वो आप खुद ही देख लीजिए.

यहां देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि, महिला जब 4 दिन की छुट्टी बिताने के बाद अपने घर लौटी थी, लेकिन इस बाद से बेखबर थी कि, उसके साथ आगे क्या होने वाला है. महिला जैसे ही टॉयलेट में घुसी, वैसे ही उसे कमोड में एक सांप नजर आया, जो कि किसी तरह से उसमें फंसा हुआ था. महिला का नाम मिशेल लेस्प्रॉन बताया जा रहा है. इसके बाद महिला ने आनन-फानन में पेस्ट कंट्रोल कंपनी रैटलस्नेक सॉल्यूशंस को कॉल कर बुलाया और सांप को हटाने को कहा.

Advertisement

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम के एक कर्मचारी ने कमोड में हाथ डालकर सांप को खींचकर बाहर निकाल लिया. इस दौरान कर्मचारी अपने दूसरे हाथ से सेलफोन पकड़कर वीडियो रिकार्ड करता रहा. अब यही वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहे सांप की लंबाई 3 से 4 फीट के बीच बताई जा रही है. ये कोचव्हिप सांप है, जो पतला और तेज गति से रेंगने वाले सांपों में से एक है. बताया जा रहा है कि, यह सांप खास कर दक्षिण-पश्चिमी अमेरिका के रेगिस्तानों में पाए जाते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: 9 Terror Camps तबाह, 100 आतंकी ढेर, Operation Sindoor पर DGMO बोले
Topics mentioned in this article