Actress अर्चना पूरन सिंह ने अपनी मेड का बनाया वीडियो, पति परमीत की जेब से निकाल रही थी रुपये, पूरा सच जानने के लिए देखें viral video

इस वीडियो को एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने 'बातचीत विद भाग्यश्री' कैप्शन के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, वीडियो में आम घरों की तरह अर्चना की मेड भाग्यश्री भी शिकायत करती है कि 'साहब पेंट की जेब में रुपये रखकर भूल जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Actress अर्चना पूरन सिंह ने अपनी मेड का बनाया वीडियो, पति परमीत की जेब से निकाल रही थी रुपये, पूरा सच जानने के लिए देखें viral video

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह अपने फैन्स के लिए कई वीडियो शेयर करती है. जिन्हें फैन्स खूब पसंद करते है. इस बार फेमस अर्चना पूरन सिंह ने अपनी मेड भाग्यश्री से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें अर्चना पूरन सिंह अपनी मेड से साहब (परमीत सेठी) को लेकर बातचीत करती हुए नजर आ रही है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आम घरों की तरह मेड भाग्यश्री अर्चना से शिकायत करती है कि साहब कपड़े धोने से पहले चेक नहीं करते है, अगर मैं साहब के कपड़े धोने से पहले चेक नहीं करती तो नोट धुल जाते. फिर अर्चना भाग्यश्री से कहती है कि अगली बार से तुम एक नोट रख लेना. यह सुनते ही भाग्यश्री कहती है कि मैं ऐसा नहीं कर सकती हूँ, मैं तो साहब की दीवानी हूं?

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे 1 मिनट 32 सेकेंड के इस वीडियो को एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने 'बातचीत विद भाग्यश्री' कैप्शन के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, वीडियो में आम घरों की तरह अर्चना की मेड भाग्यश्री भी शिकायत करती है कि 'साहब पेंट की जेब में रुपये रखकर भूल जाते है और उसे धुलने दे देते है.

आगे कहते है कि तू और तेरी मालकिन भुलक्कड़ है'. उसके बाद अर्चना कहती है 'अगली बार से तुम जितने भी नोट मिले उसमें से एक नोट रख लेना.. लेकिन भाग्यश्री साफ मना करते हुए कहती है साहब ने मेरे ऊपर बहुत एहसान किए है, उनकी हर गलती माफ है'. अर्चना के पति फिल्म एक्टर परमीत सेठी ने भी वीडियो पर कमेंट किया है उन्होंने लिखा कि. 'भुलक्कड़ का खिताब मुझे दे दिया. अब बीबी भूल जाऊं तो मेरा क्या कसूर'...

बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह अपनी मेड भाग्यश्री के साथ सोशल मीडिया पर इससे पहले भी कई बार वीडियो पोस्ट कर चुकी है जिसे फैन्स खूब पसंद करते है. इससे पहले अर्चना पूरन सिंह ने अखबार की एक खबर की फोटो को पोस्ट किया था. जिसमें अर्चना और उनकी मेड भाग्यश्री के बारे में अच्छी अच्छी बातें छपी हुई थी. अर्चना पूरन सिंह कॉमेडी शो 'कपिल शर्मा शो' के होस्ट के रूप में जुड़ी हुई हैं. लेकिन लॉकडाउन की वजह से कपिल शर्मा के शो पर तीन महीने ब्रेक लगा हुआ है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dalit पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी पर पथराव, दूल्हे को घोड़े से नीचे गिराया
Topics mentioned in this article