April Fools Day के दिन सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बरसात, देखकर हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द

अप्रैल फूल्स डे (April Fools Day) एक ऐसा दिन है जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है. हम सभी बचपन से ही इसे मनाते आ रहे हैं और अपने स्कूल और कालेज के दिलचस्प दिनों में भी अप्रैल फूल्स डे के खूब मज़े ले चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
April Fools Day के दिन सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बरसात

April Fool's Day 2022: आज पूरी दुनिया में अप्रैल फूल डे मनाया जा रहा है. अप्रैल फूल्स डे (April Fools Day) एक ऐसा दिन है जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है. हम सभी बचपन से ही इसे मनाते आ रहे हैं और अपने स्कूल और कालेज के दिलचस्प दिनों में भी अप्रैल फूल्स डे के खूब मज़े ले चुके हैं. इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ मजाक करके लोगों को परेशान करते हैं. ये एक ऐसा दिन है जब आप किसी के साथ भी मज़ाक कर सकते हैं और कोई बुरा भी नहीं मानेगा. ट्विटर पर सुबह से ही #AprilFoolsDay ट्रेंड कर रहा है. लोग ढेरों मीम्स शेयर कर रहे हैं. हालांकि, अब समय की कमी और जिम्मेदारियों के बीच प्रैंक्स (Pranks) करने का मौका मिले न मिले लेकिन मजेदार जोक्स (Jokes) और मीम्स भेजने का तो मिल ही जाएगा. आइए एक नज़र डालते हैं सोशल मीडिया पर छाए इन मजेदार मीम्स पर...

Advertisement

Advertisement

Advertisement

वीडियो: अवॉर्ड शो में कियारा, जाह्नवी और रणवीर सिंह ने रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा


Featured Video Of The Day
Parliament में सुबह से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ, देखें हंगामे की इनसाइड स्टोरी | Parliament Session