सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिनके दोखने के बाद भी हम उस पर विश्वास नहीं कर पाते. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको भी विश्वास नहीं होगा. इस वीडियो में चीटिंयों का एक झुंड सोने की चेन उठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
देखें Video:
इस वीडियो को आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “सबसे छोटा गोल्ड स्मगलर.” वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ढेर सारी चीटिंया लाइन बनाकर सोने की चेन खींचते हुए ले जा रही हैं. एक बार तो ये वीडियो देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा कि भला चींटियां भी ऐसा कर सकती हैं.
वीडियो को लोग खूब पसंद कर रह हैं और अबतक सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 4 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- किस धारा के अंदर कार्रवाई की जाएगी ? तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.'