भूत से शादी फिर तलाक...डैन रिवेरा की मौत के बाद मिली डरावनी चेतावनी, महिला ने सुनाई रूह कंपा देने वाली दास्तां

Annabelle doll: हाल ही में 'एनाबेले डॉल' रखने वाले पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर की मौत के बाद एक महिला ने चेतावनी दी है कि शापित चीजों से छेड़छाड़ खतरनाक साबित हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एनाबेले डॉल को छूना क्यों है खतरनाक? महिला ने सुनाई रूह कंपा देने वाली दास्तां

Annabelle doll paranormal death mystery: अमेरिका में एक नामी पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर डैन रिवेरा की अचानक मौत ने न सिर्फ डर का माहौल बना दिया है, बल्कि भूतिया घटनाओं में विश्वास रखने वालों को गंभीर रूप से सोचने पर मजबूर कर दिया है. डैन उन खास लोगों में से थे जो एक कुख्यात शापित गुड़िया 'एनाबेले डॉल' के साथ यात्रा कर रहे थे, लेकिन उनके निधन के बाद इस डॉल को लेकर फिर से डरावनी कहानियों और चेतावनियों का दौर शुरू हो गया है.

शापित गुड़िया से छेड़छाड़ बना काल? (Ghost marriage woman Brocarde)

डैन रिवेरा की मौत के बाद एक ब्रिटिश महिला ब्रोकार्डे ने चौंकाने वाला दावा किया है. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, वो एक रॉक सिंगर और आत्माओं की शोधकर्ता हैं. उनका कहना है कि उन्होंने किसी समय एक भूत से शादी (ghost se shadi) की थी और बाद में तलाक भी लिया. इतना ही नहीं, उनके पास 100 से ज्यादा प्रेतबाधित गुड़ियों का कलेक्शन भी है, जिसमें कुछ डॉल्स वैसी ही हैं जैसी एनाबेले.

क्या है डैन रिवेरा का मामला (dan rivera death reason)

ब्रोकार्डे का साफ कहना है कि डरावनी चीजों से खेलना या उन्हें छूना गंभीर नतीजों की ओर ले जा सकता है. उनका दावा है कि आत्माएं अक्सर इंसानी आकार की वस्तुओं जैसे गुड़िया, मूर्ति या जोकर के पुतलों से जुड़ जाती हैं और उन्हें माध्यम के तौर पर इस्तेमाल करती हैं. डैन की मौत से पहले उनकी एनाबेले डॉल (annabelle doll facts) के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें वह मुस्कराते नजर आ रहे थे. उन्होंने तब कहा था कि यह डॉल किसी खतरे की वजह नहीं है, लेकिन उनके अचानक हुए निधन ने इस पूरे मामले को रहस्यमयी बना दिया है.

Advertisement

एनाबेले डॉल' को क्यों नहीं छूना चाहिए (Ghost hunter Dan Rivera death)

ब्रोकार्डे लोगों से अपील करती हैं कि ऐसी वस्तुओं से छेड़छाड़ करने से बचें. उनके अनुसार, कई मामलों में ये सिर्फ खेल नहीं होते, बल्कि ऐसी चीजें इंसानी ऊर्जा को निगल सकती हैं. डैन रिवेरा की मौत क्या महज एक इत्तेफाक थी या किसी शाप का नतीजा? यह सवाल अब भी हवा में है, लेकिन जो बात अब हर किसी के मन में गूंज रही है, वह यह कि कुछ चीजों को शायद हमें बस दूर से ही देखना चाहिए...छूना नहीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Punjab के मोगा में संपत्ति के लिए भाई ने भाई पर चढ़ाई कार, देखिए CCTV फुटेज | News Headquarter