सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहते हैं. कई फोटोज और वीडियोज तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हम हैरान रह जाते हैं. और कुछ फोटोज और वीडियोज ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हम अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाते. ऐसी ही एक फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद आपके किसी क्रिकेट प्लेयर की याद तो जरूर आएगी.
देखें Photo:
इस फोटो को आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “बॉलिंग एक्शन की नकल करने की कोशिश......? खिलाड़ी का नाम बताइए.” इस फोटो को आप खुद भी देखेंगे तो आपको लगेगा जैसे कोई क्रिकेट प्लेयर बॉलिंग करने जा रहा है. फोटो को देखकर आपको भी जरूर किसी न किसी खिलाड़ी की याद तो जरूर आएगी.
लोग इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट् में जाकर लोग खिलाड़ी का नाम भी बता रहे हैं. कमेंट में लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि यह बूमराह है, तो कुछ इस मलिंगा की नकल बता रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने हरभजन सिंह का नाम भी लिया है. आप भी कमेंट सेक्शन में जाकर हमें जरूर बताएं कि आपको यह कौन से खिलाड़ी की बॉलिंग स्टाइल लग रही है ?