ज़िंदगी बचाने वाले शख्स को दिल दे बैठी बिल्ली मौसी, 24 लाख लोगों ने देखा इमोशनल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बिल्ली रेस्क्यू टीम के कर्मचारी के बगल में खड़ी है. वो कर्मचारी को छोड़ ही नहीं रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Social Media Viral Video: कहते हैं जो बचाने वाला शख्स होता है, वो ईश्वर का रूप होता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एख वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली एक मलबे में फंसी थी, तभी रेस्क्यू टीम के एक कर्मचारी उसकी जान बचा लेता है. बिल्ली मौसी को ये बात बेहद पसंद आती है. बिल्ली मौसी को शख्स से इतना लगाव हो जाता है कि वो उसे छोड़ नहीं रही है. रेस्क्यू टीम के कर्मचारी के साथ मौजूद है. कंधे पर खड़ी होकर अपना आभार व्यक्त कर रही है. इस दृश्य को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इमोशनल हो रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बिल्ली रेस्क्यू टीम के कर्मचारी के बगल में खड़ी है. वो कर्मचारी को छोड़ ही नहीं रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं.

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को @historyinmemes नाम के ट्विटर यूज़र ने  शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों एक दूसरे की कंपनी को बहुत ही ज़्यादा इन्जॉय कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 24 लाख लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के बेहतरीन कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस वीडियो को देखने के बाद बेहद खुशी हो रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?