ऑक्टोपस ने की स्कूबा डाइवर का गला घोंटने की कोशिश, हमला देख अटक जाएंगी सांसें

Man Vs Octopus Video: दिल दहला देने वाले इस वीडियो में गुस्साया ऑक्टोपस स्कूबा डाइवर के गले और चेहरे पर अपने टेंटेकल्स (सूंड़) लपेटते नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
समुद्र में स्कूबा डाइविंग कर रहे शख्स पर अचानक ऑक्टोपस ने कर दिया हमला, वायरल वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Octopus Attack Man Viral Video: समुद्र की गहराइयों में स्कूबा डाइविंग कर रहे एक शख्स पर अचानक एक विशाल ऑक्टोपस ने हमला कर दिया. यह चौंकाने वाली घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि गुस्साए ऑक्टोपस ने स्कूबा डाइवर के गले और चेहरे पर अपने टेंटेकल्स (सूंड़) लपेट दिए. वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरान हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.  

गहराई में छेड़छाड़ करने पर ऑक्टोपस हुआ गुस्सा (Octopus Ka hamle ka video)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब एक स्कूबा डाइवर समुद्र में गोता लगा रहा था और पानी के भीतर जीवन को कैमरे में कैद कर रहा था, तभी अचानक ऑक्टोपस ने उसे घेर लिया और अपने मजबूत टेंटेकल्स से गले को कसने लगा. डाइवर ने खुद को छुड़ाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कुछ सेकंड के लिए वह फंस गया. विशेषज्ञों का मानना है कि समुद्री जीवों को परेशान करना या उनके प्राकृतिक आवास में हस्तक्षेप करना खतरनाक हो सकता है. इस घटना में भी ऐसा ही हुआ, जब स्कूबा डाइवर अनजाने में ऑक्टोपस के करीब पहुंच गया और वह खुद को खतरे में महसूस करने लगा. इसी वजह से ऑक्टोपस ने हमला कर दिया.

यहां देखें वीडियो  

Advertisement

वीडियो हुआ वायरल, लोग दे रहे दिलचस्प प्रतिक्रियाएं (Underwater Attack)

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, वैसे ही यह वायरल हो गया. कई लोगों ने इसे डरावना बताया, तो कुछ ने इसे समुद्री जीवों के प्रति सावधानी बरतने की चेतावनी माना. एक यूजर ने लिखा, समुद्र में जाने से पहले हमें वहां के जीवों का सम्मान करना चाहिए. वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, ऑक्टोपस ने बता दिया कि पर्सनल स्पेस हर किसी के लिए जरूरी होता है.  

Advertisement

समुद्री जीवों से सावधानी बरतने की सलाह (Wildlife Encounter)

समुद्री जीवविज्ञानियों के अनुसार, ऑक्टोपस बेहद बुद्धिमान और संवेदनशील जीव होते हैं. वे आमतौर पर आक्रामक नहीं होते, लेकिन अगर उन्हें खतरा महसूस होता है तो वे आत्मरक्षा के लिए हमला कर सकते हैं, इसलिए स्कूबा डाइविंग करते समय समुद्री जीवों को परेशान करने से बचना चाहिए. यह वायरल वीडियो न केवल एक रोमांचक घटना को दिखाता है, बल्कि यह भी सिखाता है कि हमें प्रकृति और उसके जीवों का सम्मान करना चाहिए.  

Advertisement

ये भी देखेंः- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

Featured Video Of The Day
Acharya Sri Pundrik से सुनिए कृष्ण सुदामा की दोस्ती की दिलचस्प कथा | Krishan Sudama Katha