सरकारी Master का हुआ ट्रांसफर, तो गांव के लोगों ने धोए पैर, फिर कंधे पर उठाकर ऐसे दी विदाई - देखें Video

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयनगरम जिले (Vijayanagaram) के गुम्मा लक्ष्मीपुरम (Gumma Lakshmipuram) गांव के मलगुगुड़ा सरकारी स्कूल (Malluguda Govt school) के शिक्षक नरेन्द्र गोवडु (Narender Gowdu) का ट्रांसफर हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सरकारी Master का हुआ ट्रांसफर, तो गांव के लोगों ने धोए पैर और फिर... देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक टीचर के फेयरवेल (Teacher Farewell) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. गांव के सरकारी स्कूल के टीचर का ट्रांसफर हुआ तो, लोगों ने उनको पारंपरिक विदाई (Village Residents Giving Warm Send Off To Govt School Teacher) दी. लोगों ने उनके पैर धोए, कंधे पर बिठाया और महिलाओं ने ड्रम पर डांस किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर एमवी राव (IAS Officer Dr. M V Rao, IAS) ने ट्विटर पर शेयर किया है. 

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयनगरम जिले (Vijayanagaram) के गुम्मा लक्ष्मीपुरम (Gumma Lakshmipuram) गांव के मलगुगुड़ा सरकारी स्कूल (Malluguda Govt school) के शिक्षक नरेन्द्र गोवडु (Narender Gowdu) का ट्रांसफर हो गया था. आखिरी दिन गांव के लोगों ने उनक पैर धोए, कंधों पर बिठाया और पारंपरिक डांस किया. टीचर की शानदार विदाई देख आईएएस ऑफिसर के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई.

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दिलचस्प वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. आदिवासी गांव वालों ने टीचर को शानदार विदाई दी. उनका दूसरी जगह ट्रांसफर हो गया था.'

देखें Video:

इस वीडियो को उन्होंने 2 फरवरी की शाम को शेयर किया था, जिसके अब तक 6 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 600 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह विदाई काफी यादगार लग रही है. लोगों ने कमेंट सेक्शन में ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: कैसे फैली अफवाह? हो गया इतना बड़ा हादसा | Pushpak Express News