इंस्पेक्टर पिता ने DSP बेटी को 'नमस्ते मैडम' कहकर किया सैल्यूट, IPS बोला- 'प्यार और गर्व का पल...'

आंध्र प्रदेश पुलिस (Andhra Pradesh Police) ने रविवार को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जो इंटरनेट पर काफी वायरल (Viral Photo) हो रही है. एक पिता ने अपनी अफसर बिटिया को सैल्यूट (Cop Salutes DSP Daughter) किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इंस्पेक्टर पिता ने DSP बेटी को 'नमस्ते मैडम' कहकर किया सैल्यूट

आंध्र प्रदेश पुलिस (Andhra Pradesh Police) ने रविवार को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जो इंटरनेट पर काफी वायरल (Viral Photo) हो रही है. एक पिता ने अपनी अफसर बिटिया को सैल्यूट किया. यह खूबसूरत दृश्य आंध्र प्रदेश के फर्स्ट ड्यूटी मीट कार्यक्रम (1st Duty Meet) में देखने को मिला. सीआई पिता ने अपनी डीएसपी बेटी को सैल्यूट किया (Cop Salutes DSP Daughter) तो लोग भावुक हो गए. आईपीएस ऑफिसर ने भी इसे प्यार और गर्व का पल बताया. 

राज्य पुलिस विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान, सर्किल इंस्पेक्टर वाई श्याम सुंदर ने अपनी बेटी, येंदलुरू जेसी प्रशांति को सलामी दी, जो वर्तमान में गुंटूर जिले के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के रूप में तैनात हैं. प्रशांति ने भी अपने पिता को सलाम किया.

तिरुपति के एसपी रमेश रेड्डी ने दिल को छू लेने वाली इस घटना को देखा और पिता-पुत्री की जोड़ी की सराहना की. आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने भी इस तस्वीर को पोस्ट किया और पिता-पुत्री की खूब तारीफ की. इस पोस्ट पर आईपीएस ऑफिसर आरके विज ने भी रिएक्शन दिया.

आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने लिखा, 'DSP बेटी को गर्व से सैल्यूट करते पिता सर्कल इंस्पेक्टर. इस खूबसूरत औऱ गौरवशाली क्षण को किसी ने कैमरे में कैद किया. बेटी ने तपस्या का ऐसा प्रतिफल दिया, एक पिता के लिए इससे याद सौभाग्य की बात और क्या होगी...'

वहीं आईपीएस ऑफिसर आरके विज ने लिखा, 'प्यार और गर्व के क्षण एक साथ.'

आंध्र प्रदेश राज्य पुलिस ड्यूटी मीटिंग 4 से 7 जनवरी तक तिरुपति में आयोजित की जा रही है.

Featured Video Of The Day
BREAKING: Sheikh Hasina की वापसी को लेकर Bangladesh Government ने भारत सरकार को भेजी चिट्ठी