आनंद महिंद्रा ने बताए सफ़लता के 10 सूत्र, कहा- "ये जीवन के अनमोल वचन है, हमेशा लड़ते रहिए"

सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रही है, वो Zen principles हैं. इनकी मदद से हम अपनी ज़िंदगी को आसान और बेहतरीन बना सकते हैं. इस पोस्ट में आनंद महिंद्रा ने जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि कोरोनाकाल में हमने जो सीखा है, वही जेन के सिद्धांत से सीखने को मिल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

ज़िंदगी में कई बार ऐसे मौके आते हैं, जब हम हैरान होते हैं और परेशान भी. ऐसे में हमें विषम परिस्थितियों से घबराने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं है. हमें परेशानियों का सामना करके इतिहास रचना है. यूं तो आनंद महिंद्रा हमेशा अपने प्रशंसकों को सोशल मीडिया के ज़रिए रोज़ कोई न कोई जानकारी देते रहते हैं. आज उन्होंने अपने प्रशांसकों 10 ऐसे सूत्र दिए हैं, जिन्हें अपनाकर हम एक सफल इंसान बन सकते हैं. इन्होंने इससे संबंधित एक पोस्ट भी शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

देखें पोस्ट

सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रही है, वो Zen principles हैं. इनकी मदद से हम अपनी ज़िंदगी को आसान और बेहतरीन बना सकते हैं. इस पोस्ट में आनंद महिंद्रा ने जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि कोरोनाकाल में हमने जो सीखा है, वही जेन के सिद्धांत से सीखने को मिल रहे हैं. आइए जानते हैं उन सिद्धांतों के बारे में जिन्हें अपनाकर हम एक बेहतरीन इंसान बन सकते हैं.

  • स्वयं जैसी कोई चीज़ नहीं होती है
  • बदलाव हमेशा होता रहता है
  • चीज़ों का मान्य हमेशा शून्य रहता है
  • लगाव से हमें दुख होता है
  • ब्रह्मांड में सभी चीज़ें आपस में जुड़ी हुई हैं
  • हमारा सिद्धांत गलत भी हो सकता है
  • दर्द हमेशा महसूस किया जा सकता है
  • हमेशा वर्तमान में रहें
  • जागने के लिए हमेशा ध्यान लगाने की जरूरत हैलोभ और लालच से हमेशा दूर रहें
  • हमेशा शक ना करें
  • ज़िंदगी हमेशा सरल होनी चाहिए
  • समाज में सेवा जरूरी है
  • हमेशा सम्मान और प्यार दिखाएं

आनंद महिंद्रा ने इस पोस्ट को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 1 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इस पोस्ट पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बहुत ही सुंदर विचार हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इससे अच्छा विचार नहीं हो सकता है.

पीएम मोदी ने की सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की सवारी, फ्लाइट जैसा अनुभव देती है ट्रेन

Featured Video Of The Day
Terrorist Attack in Pakistan: गधों पर ले गए Army जवानों के शव