उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand mahindra) सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. अब National Youth Day के मौके पर उन्होंने अपनी खुद की एक तस्वीर शेयर की है, जो यूजर्स के बीच छा गई है. इस फोटो में आनंद महिंद्रा एक क्लासरूम में छात्राओं के बीच बैठे हुए नज़र आ रहे हैं. बता दें कि स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के रूप में मनाया जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आनंद महिंद्रा की त्वीर में यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फोटो को अबतक 21 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
फोटो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने अपनी तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'आज #NationalYouthDay के मौके पर, मेरा मानना है कि हम सिर्फ युवा उम्र का नहीं, बल्कि दिल से भी युवा होने का भी जश्न मनाते हैं. मैं मानता हूं कि हमारे आस-पास की दुनिया में नयापन और युवा परिदृश्य को संभालकर रखना महत्वपूर्ण है. क्योंकि जब मैं हमारी नन्हीं कलियों के साथ क्लासरूम्स (कक्षाओं) में जाता हूं, तो मेरी बैटरी सबसे ज्यादा रिचार्ज होती है.'
देखें Photo:
तस्वीर में लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा जिस बात पर जा रहा है, वो ये कि इस फोटो में आनंद महिंद्रा क्लासरूम में सबसे पीछे की बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं. जिसकी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें बैकबेंचर (backbencher) कहना शुरु कर दिया. इस बात का दिलचस्प जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'बैकबेंचर्स के पास हमेशा क्लास और यूनिवर्स को देखने के लिए शानदार दृश्य होता है.'