कुएं से पानी पीकर जंगल के शेरों ने बुझाई प्यास, वीडियो शेयर कर आनंद महिंद्रा ने कही दिल को छू लेने वाली बात

आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दो शेर कुएं से एकसाथ पानी पीते दिखाई दे रहे हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, एक ऐसी दुनिया जिसमें हम सभी एक ही कुएं से पानी पीना सीखते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कुएं से पानी पीकर जंगल के शेरों ने बुझाई प्यास, वीडियो शेयर कर आनंद महिंद्रा ने कही दिल को छू लेने वाली बात

जाने माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) दुनिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने मजेदार और प्रेरणादायक ट्वीट्स से लोगों का दिल जीत लेते हैं. लोग उनके द्वारा शेयर किए गए सभी ट्वीट्स को खूब पसंद करते हैं और आनंद महिंद्रा की जमकर तारीफ भी करते हैं. आनंद महिंद्रा को जब भी कोई खास चीज नजर आती है,  वो उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों के साथ शेयर करते हैं.

देखें Video:

उन्होंने अब एक ऐसा मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान भी खींच रहा है. आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दो शेर कुएं से एकसाथ पानी पीते दिखाई दे रहे हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, एक ऐसी दुनिया जिसमें हम सभी एक ही कुएं से पानी पीना सीखते हैं. वीडियो में आप भी देख सकते है कि कैसे दोनों शेर कुएं से पानी पी रहे हैं.

ये वीडियो 6 मई को शेयर किया गया था. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. शेरों को कुएं से पानी पीते देख एक यूजर ने कहा, कि सच में ये कमाल का वीडियो है. अबतक इस वीडियो को 78 हजार ज्यादा बार देखा जा चुका है. 37 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Weather Update: Srinagar, Mount Abu, Delhi समेत तमाम राज्यों में मौसमा का Triple Attack