उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Industrialist Anand Mahindra) अक्सर वायरल फोटो या वीडियो पोस्ट कर अपने फॉलोअर्स का मनोरंजन करते रहते हैं. उन्होंने एक बार फिर कुछ ऐसा ही किया है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने एक फनी वीडियो ट्वीट किया है. लेकिन, इस वीडियो में कुछ ऐसा है कि जिसे देखते ही लोग पीएम मोदी की तारीफ करने लगे. दरअसल, इस वीडियो में भारत में डीजिटल पेमेंट की बढ़ती लोकप्रियता को दिखाया है.
यह वीडियो आनंद महिंद्रा ने 6 नवंबर को ट्वीट किया था. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- क्या आपको भारत में बड़े पैमाने पर डिजिटल भुगतान (Digital Payment) में रूपांतरण के किसी और सबूत की आवश्यकता है ?!
देखें Video:
30 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स दान करने के लिए नंदी बैल के माथे पर लगे यूपीआई बारकोड को अपने मोबाइल से स्कैन कर रहा है. ये देखकर तो हर कोई हैरान है. वैसे देखा जाए तो एक वक्त था जब लोग डिजिटल पेमेंट करने से डरते थे. लेकिन, अब तो लोग कैश के बजाए डिजिटल पेमेंट करना ही ज्यादा बेहतर समझते हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. लोग वीडियो को पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.