Anand Mahindra ने शेयर किया कुत्ते का Video, बोले- लॉकडाउन खत्म होने के बाद इसी तरह करूंगा एन्जॉय

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने एक कुत्ते का वीडियो (Dog Jumping With Happiness) शेयर किया है. कुत्ता जिस तरह वीडियो में मजे कर रहा है, उसको देखकर आनंद महिंद्रा के चेहरे पर मुस्कान आ गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Anand Mahindra ने शेयर किया कुत्ते का Video, दिया मजेदार Reaction

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो मजेदार वीडियो और जोक्स शेयर कर, अपने फॉलोअर्स को इंटरटेन करते रहते हैं. इस बार उन्होंने एक कुत्ते का वीडियो (Dog Jumping With Happiness) शेयर किया है. कुत्ता जिस तरह वीडियो में मजे कर रहा है, उसको देखकर आनंद महिंद्रा के चेहरे पर मुस्कान आ गई. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकत है कि कुत्ता शेल्टर से बाहर निकलता है. शुरुआत में, ऐसा लगता है जैसे कि नए वातावरण को नोटिस करने की कोशिश कर रहा हो. कुछ क्षणों के बाद, यह खुशी के साथ कूदना शुरू कर देता है. आनंद महिंद्रा ने कहा कि लॉकडाउन खत्म होते ही वह उसी तरह का व्यवहार करेंगे.

महिंद्रा समूह के चेयरमैन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "ठीक है, यह कुत्ता मेरा अवतार होना चाहिए क्योंकि लॉकडाउन खत्म होने के बाद मैं भी ऐसा ही व्यवहार करूंगा.''

देखें Video:

आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को 14 अप्रैल को शेयर किया था, जिसके अब तक 45 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स औऱ 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

Advertisement

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence की जांच के लिए 9 सदस्यीय SIT गठित | Mamata Banerjee | Waqf | Mithun Chakraborty