पैदल चलते हुए मोबाइल देख रहे लोगों के साथ हुए ऐसे हादसे, आनंद महिंद्रा बोले- 'ऐसा मेरे साथ भी हो चुका है' - देखें Video

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने लोगों को ये समझाया है कि रास्ते पर चलते हुए या फिर ड्राइविंग करते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना हम सभी के लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
पैदल चलते हुए मोबाइल देख रहे लोगों के साथ हुए ऐसे हादसे, आनंद महिंद्रा बोले- 'ऐसा मेरे साथ भी हो चुका है'

बिजनसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर फनी और प्रेरणादायक पोस्ट शेयर करते रहते हैं. उनके सभी पोस्ट लोगों को काफी पसंद आते हैं और कई बार तो उनके पोस्ट के जरिए लोगों को बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है. इतना ही नहीं, कई बार तो मजेदार वीडियोज पोस्ट करके वो लोगों की क्रिएटिविटी की भी तारीफ करते हैं.

वहीं, एक बार फिर से आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने लोगों को ये समझाया है कि रास्ते पर चलते हुए या फिर ड्राइविंग करते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना हम सभी के लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है. बल्कि इससे हमारी जान को भी खतरा हो सकता है.

देखें Video:

Advertisement

आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए उस शख्स को भी धन्यवाद किया है जिसने ये वीडियो शेयर किया था. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि इनमें से दो घटनाएं तो उनके साथ भी हो चुकी हैं. उन्होंने कहा, ऐसी घटना के बाद से वो चलते वक्त अपना मोबाइल संभालकर अपने पॉकेट में रखते हैं. उन्होंने कहा, आप सब भी चलते वक्त फोन पर बात या मौसेज न करें और ड्राइविंग करते वक्त भी फोन का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे आपकी जान को भी तरा हो सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff: America में Trump, Elon Musk के खिलाफ लोगों का आक्रोश और विरोध क्या गुल खिलाएगा?