आनंद महिंद्रा ने शेयर किया मजेदार Joke, यमराज ने चित्रगुप्त से किया सवाल - जवाब में समझाया गया मास्क का महत्व

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने एक जोक को शेयर करते हुए मास्क (Mask) की महत्वता को समझाया है, जोक को पढ़कर आपको हंसी भी आएगी और ज्ञान भी मिलेगा. उन्होंने इस जोक को वॉर्निंग बताते हुए शेयर किया. यह मैसेज उनके मोबाइल पर आया था.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया Joke, यमराज ने चित्रगुप्त से किया सवाल, मिला मजेदार जवाब

सोशल मीडिया (Social Media) पर आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) काफी एक्टिव रहते हैं, वो मजेदार वीडियो और जोक्स शेयर कर, अपने फॉलोअर्स को इंटरटेन करते रहते हैं. इस बार उन्होंने एक जोक को शेयर करते हुए मास्क (Mask) की महत्वता को समझाया है, जोक को पढ़कर आपको हंसी भी आएगी और ज्ञान भी मिलेगा. उन्होंने इस जोक को वॉर्निंग बताते हुए शेयर किया. यह मैसेज उनके मोबाइल पर आया था.

यमराज ने चित्रगुप्त से पूछा, 'तुम धरती पर गए थे, क्या हुआ?' उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'महाराज, लोग मास्क लगाए हुए थे. मैं कईयों को पहचान नहीं पाया. इसलिए जो मास्क नहीं पहने थे, उनको ले आया.'

आनंद महिंद्रा ने जोक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरा सिग्नल वंडर बॉक्स में सही संदेश. यह संदेश एक साधारण चेतावनी या धमकी से बेहतर ड्राइव करता है.'

इस पोस्ट को आनंद महिंद्रा ने 17 अप्रैल को शेयर किया था, जिसके अब तक 4 हजार से ज्यादा लाइक्स और 600 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने हाल ही में चल रहे जोक्स को शेयर किया...

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Waqf Amendment Act | Murshidabad Violence | Bihar | Durgesh Pathak | CBI
Topics mentioned in this article