आनंद महिंद्रा ने पहली बार देखी तमिलनाडु की 70 हेयरपिन मोड वाली सड़क, फिर सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया की दुनिया में काफी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिनों इंटरनेट पर कुछ ऐसे पोस्ट करते रहते हैं, जो कि लोगों की दिलचस्पी की वजह बन जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आनंद महिंद्रा ने पहली बार देखी तमिलनाडु की 70 हेयरपिन मोड वाली सड़क, फिर सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
आनंद महिंद्रा ने इस फोटो को खुद शेयर किया है.
नई दिल्ली:

भारत के सबसे सफल बिजनेसमैन में शुमार आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया की दुनिया में काफी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिनों इंटरनेट पर कुछ ऐसे पोस्ट करते रहते हैं, जो कि लोगों की दिलचस्पी की वजह बन जाते हैं. यही वजह है कि इन पोस्ट पर लोग तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराते हैं. इस बार फिर से आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट शेयर की है. जो कि अब खूब वायरल हो रही है.

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने लगातार 70 हेयरपिन (तीव्र) मोड़ों वाली कोल्ली हिल्स तमिलनाडु (Tamil Nadu) की सड़क की एक तस्वीर को रीट्वीट किया है जिसे नॉर्वे के पूर्व राजनयिक एरिक सोलहेम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. आनंद महिंद्रा ने लिखा, "एरिक आप मुझे बताते रहते हैं कि मैं अपने देश के बारे में कितना कम जानता हूं! यह अद्भुत है." इसके बाद से ही उनकी ये पोस्ट जमकर वायरल हो रही है.

यहां देखिए सोशल मीडिया पोस्ट-

Advertisement

इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने भी तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक यूजर ने इस पोस्ट को देखने के बाद लिखा कि सच में आपके सोशल मीडिया पोस्ट बड़े कमाल के होते हैं, ऐसे में इनकी तरफ ध्यान जाना तो बनता ही है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि मेरे ख्याल से कम ही लोगों को ये मालूम होगा कि अपने देश में ऐसी खूबसूरत जगह भी है. इसके अलावा और भी कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ढेरों कमेंट किए.

Advertisement

ये भी पढ़ें: बच्चे ने झरना देख दिया बड़ा प्यारा रिएक्शन, वायरल वीडियो देख मुस्कुराने लगे लोग

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) के इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक ही 26000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसके साथ ही अब तक इस ट्वीट को 2100 से ज्यादा लोग री-ट्वीट कर चुके हैं. आपको बता दें कि जब भी आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर करते हैं, उसका वायरल होना एकदम तय रहता है. इस बार भी आनंद महिंद्रा ने जो पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है, वो इंटरनेट की दुनिया में काफी सुर्खियां बटोर रही है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Wins Champions Trophy Final: गौतम अदाणी ने कुछ इस तरह से दी टीम इंडिया को बधाई