आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) जितने बड़े बिजनेसमैन हैं, उतने ही अच्छे इंसान भी हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ अक्सर दिलचस्प और मजेदार वीडियो और कहानियां शेयर करते हैं. और इस तरह वो खुद को लोगों से जोड़े रखते हैं. आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर बहुत से ऐसे वीडियो और बातें भी शेयर करते हैं जिससे लोगों को प्रेरणा मिलती है और लोग उन्हें एन्जॉय भी करते हैं. महिंद्रा अपने जुगाड़ू और ज्ञानवर्धक ट्वीट्स के लिए सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
दरअसल, फोटो में टाइटैनिक (Titanic) जहाज को डूबते हुए दिखाया गया है. लेकिन, इसमें जो खास बात है, वो हैं पानी में मौजूद लोग, जो टाइटैनिक को डूबते हुए कैमरे से वीडियो बना रहे हैं. यह तस्वीर बता रही है कि कैसे हम समय के साथ-साथ मोबाइल के गुलाम बनते जा रहे हैं. हैरानी की बात तो ये है कि यह तस्वीर आज की नहीं है बल्कि साल 2015 की है. कैप्शन के साथ उन्होंने लिखा- अगर टाइटैनिक आज डूबता... यह Meme पहली बार साल 2015 में सामने आया था. लेकिन हर गुजरते दिन के साथ यह और ज्यादा प्रासंगिक लगता जा रह है.
इस पोस्ट को अब तक करीब 3 लाख से बार देखा जा चुका है और 9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस तस्वीर को किसी कार्टून आर्टिस्ट ने बनाया है. फोटो में टाइटैनिक डूबता नजर आ रहा है और पानी में मौजूद तमाम लोगों की भीड़ मोबाइल से उसका वीडियो बना रही है.
फोटो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कहा, लोग फोन के चक्कर में लोग खुद डूब रहे हैं. एक ने लिखा, सच में हम समय के साथ मोबाइल के गुलाम बनते जा रहे हैं. हमने सोचना समझना छोड़ दिया है. दूसरे ने लिखा, हमारी वर्तमान पीढ़ी की दुखद सच्चाई! वैसे इस पोस्ट पर आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.