आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) जितने बड़े बिजनेसमैन हैं, उतने ही अच्छे इंसान भी हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ अक्सर दिलचस्प और मजेदार वीडियो और कहानियां शेयर करते हैं. और इस तरह वो खुद को लोगों से जोड़े रखते हैं. आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर बहुत से ऐसे वीडियो और बातें भी शेयर करते हैं जिससे लोगों को प्रेरणा मिलती है और लोग उन्हें एन्जॉय भी करते हैं. महिंद्रा अपने जुगाड़ू और ज्ञानवर्धक ट्वीट्स के लिए सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने एक अनोखा वीडियो शेयर किया है, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
आपने ये तो जरूर देखा होगा कि जेसीबी (JCB) काम कैसे करती है. लेकिन क्या आपने कभी जेसीबी को खेलते हुए देखा है. अगर नहीं तो आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो जरूर देखिए. 32 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जेसीबी का ड्राइवर एक गेम खेल रहा है. वो जेसीबी के पंजे की मदद से समाने लाइन से रखी प्लास्टिक की खाली बोतलों को पंजे से उठाकर कैच कर लेता है. वो ऐसा करने के लिए बोतलों के ढक्कन पर पंजे की नोक से दबाव बनाता है. जब लोगों ने ड्राइवर का ये टैलेंट देखा तो वो भी उसके फैन हो गए.
देखें Video:
इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने X पर 4 मार्च को पोस्ट किया है. कैप्शन में लिखा - हर काम के लिए ऐसे हुनर की जरूरत होती है जिन्हें हासिल करने में सालों लग जाते हैं. ये हुनर सिर्फ रोजमर्रा के कामों के लिए जरूरी लग सकते हैं. लेकिन कुछ लोगों में अपने हुनर का इस्तेमाल करके अपने काम को और मजेदार बनाने की काबिलियत होती है. #MondayMotivation इस वीडियो को अबतक को 5 लाख से ज्यादा व्यूज और लगभग साढ़े 12 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोगों ने ढेरों कमेंट किए और जेसीबी ड्राइवर की खूब तारीफ की.