शख्स ने 10 साल की कड़ी मेहनत के बाद खरीदी SUV, आनंद महिंद्रा ने दी बधाई, कही दिल जीत लेने वाली बात

अशोककुमार ने 10 साल की कड़ी मेहनत के बाद अपनी सपनों की कार, यानि एक महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) खरीदी और उन्होंने 31 जुलाई को ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स के साथ इस खबर को शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शख्स ने 10 साल की कड़ी मेहनत के बाद खरीदी SUV

अपनी मेहनत की कमाई से अपने सपनों को पूरा करने की भावना से बढ़कर कुछ नहीं होता. अपने सपनों की कार खरीदना, अपने सपनों का घर खरीदना, अपने सपनों को पूरा करने की भावना अनमोल है. अशोककुमार ने 10 साल की कड़ी मेहनत के बाद अपनी सपनों की कार, यानि एक महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) खरीदी और उन्होंने 31 जुलाई को ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स के साथ इस खबर को शेयर किया. उन्होंने आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का आशीर्वाद भी मांगा और अपनी नई गाड़ी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन (Mahindra Group Chairman) ने उनके ट्वीट का जवाब दिया और उनके जवाब ने ऑनलाइन कई लोगों का दिल जीत लिया.

अशोक कुमार (Ashokkumar) ने ट्विटर पर अपनी सफेद एसयूवी (SUV) की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "@anandmahindra 10 साल की कड़ी मेहनत के बाद नई महिंद्रा #XUV700 खरीदी, आपके आशीर्वाद की जरूरत है."

कई ट्विटर यूजर्स ने इस मौके का फायदा उठाते हुए उस शख्स को बधाई दी और जिनमें आनंद महिंद्रा भी शामिल थे. महिंद्रा ने लिखा, "धन्यवाद, लेकिन आप ही हैं जिन्होंने हमें अपनी पसंद से आशीर्वाद दिया है, आपकी सफलता के लिए बधाई जो कड़ी मेहनत से मिली है. हैप्पी मोटरिंग.”

ऐसा पहली बार नहीं है जब महिंद्रा ने ट्विटर पर किसी फॉलोअर या फैन को जवाब दिया है. वह काफी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ बातचीत करते हैं. इससे पहले जून में, महिंद्रा ने समय प्रबंधन पर एक ट्विटर यूजर के सवालों का जवाब दिया और लोगों भी उसकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटे.

Advertisement

पुरानी टोयोटा कार बनी ट्रैक्टर, देखिए कैसे उठाई बड़ी-बड़ी लकड़ियां !

Featured Video Of The Day
PM Modi in Bihar: 'भगवान बुद्ध को बोध कराने वाली पावन धरती..' Gayaji में पीएम मोदी का जन संबोधन