आनंद महिंद्रा ने नटराजन को गिफ्ट की Thar, बदले में क्रिकेटर ने दिया यह गिफ्ट, बिजनेसमैन बोला- 'थैंक्यू नट्टू'

Anand Mahindra ने नटराजन (Natarajan) को थार गिफ्ट (Anand Mahindra Gifts Thar To Natarajan) की है. नटराजन ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए आनंद महिंद्रा का शुक्रियादा किया और रिटर्न गिफ्ट दिया. जिस पर आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आनंद महिंद्रा ने नटराजन को गिफ्ट की Thar, क्रिकेटर ने दिया रिटर्न गिफ्ट तो मिला ऐसा रिएक्शन

ऑस्ट्रेलिया टूर में शानदार परफॉर्म करने वाले नटराजन (Natarajan) को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने नई चमचमाती थार गिफ्ट (Anand Mahindra Gifts Thar To Natarajan) की है. उन्होंने वादा किया था कि वो नटराजन को गाड़ी गिफ्ट करेंगे. उन्होंने अपना वादा पूरा किया. नटराजन ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए आनंद महिंद्रा का शुक्रियादा किया और रिटर्न गिफ्ट दिया. जिस पर आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने रिएक्शन दिया है.

नटराजन ने लिखा, ''भारत के लिए क्रिकेट खेलना मेरे जीवन का सबसे बड़ी बात रही है, मेरा यहां तक पहुंचने का रास्ता काफी मुश्किल भरा रहा है, जिस तरह से, मुझे आपका प्यार और स्नेह इस दौरान मिला है, उसने मुझे अभिभूत कर दिया है, अद्भुत लोगों द्वारा समर्थन और प्रोत्साहन, मुझे रास्ते खोजने में मदद करता है. मैंने आज नई एसयूवी थार गाड़ी को ड्राइव करते हुए अपने घर लाया, आज मैं श्री आनंद महिंद्रा के प्रति बहुत आभार प्रकट करता हूं.. मेरी यात्रा और उसकी सराहना के लिए धन्यवाद. क्रिकेट के प्रति आपके प्यार देखते हुए, गाबा टेस्ट की जर्सी आपको भेंट कर रहा हूं.''

Advertisement

आनंद महिंद्रा को जैसे ही जर्सी मिली तो उन्होंने लिखा, 'थैंक्यू नट्टू. मैं इस रिटर्न गिफ्ट को संभालकर रखूंगा और गर्व के साथ पहनूंगा.'

Advertisement

Advertisement

बता दें कि आनंद महिंद्र ने नटराजन के अलावा मो. सिराज, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी को भी कार गिफ्ट में देने की बात कही थी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मो. सिराज सबसे ज्यादा विकेट (13) लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे थे.

Advertisement

रहाणे की कप्तानी में भारत ने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने में सफलता पाई थी.  अब इस साल टी नटराजन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की ओर से आईपीएल खेलते हुए नजर आने वाले हैं. नटराजन ने अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. नटराजन को भारतीय क्रिकेट के भविष्य का सितारा बताया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
Burari Assembly Constituency: सबसे ज्यादा Vote Percentage वाली सीट पर किसका पलड़ा भारी? | Elections
Topics mentioned in this article