महिला आईपीएल के होने से खुश हुई Amul Girl, डूडल के ज़रिए दिया बेहद ख़ास संदेश

विज्ञापन में देखा जा सकता है कि अमूल ने अपने ख़ास डूडल की मदद से महिला आईपीएल को सपोर्ट किया है. उन्होंने क्रियटिव में एक खास संदेश भी दिया है. अपने संदेश में लिखा है- आईपीएल की खुशी में.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

इस साल देश में महिला आईपीएल (Women IPL 2023) की शुरुआत हो रही है. इस प्रतियोगिता से महिलाओं में क्रिकेट के प्रति और लगाव होगा. पुरुषों की तरह अब महिलाएं भी क्रिकेट के मैदान में देश और परिवार का नाम रौशन करेंगी. हम सभी जानते हैं कि आईपीएल के कारण देश को कितने बेहतरीन क्रिकेटर मिले. आज स्थिति ये हो गई है कि टीम इंडिया के पास 2-3 टीमें मौजूद हैं. इन्हीं सभी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने महिला आईपीएल की शुरुआत की है. यूं तो हम सभी जानते हैं कि जब देश में कुछ अच्छी ख़बर देखने या सुनने को मिलती है, तब अमूल कंपनी एक बेहतरीन एड बनाती है. इस बार भी कंपनी ने बेहतरीन एड बनाकर सबको चौंका दिया है.

देखें विज्ञापन

विज्ञापन में देखा जा सकता है कि अमूल ने अपने ख़ास डूडल की मदद से महिला आईपीएल को सपोर्ट किया है. उन्होंने क्रियटिव में एक खास संदेश भी दिया है. अपने संदेश में लिखा है- आईपीएल की खुशी में.

अमूल क्रियटिव तरीके से लोगों के दिलों पर राज करती है. विज्ञापन की मदद से लोगों को जोड़ती है. हम सभी जानते हैं कि महिला आईपीएल होने से देश में क्रिकेटरों की संख्या बढ़ेगी. अब देश के गली-मुहल्ले से भी देश की बेटियां बैट थामे नज़र आएंगी और क्रिकेट मैदान पर देश का ाम रौशन करेंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid: हिदू पक्ष के दावे के बाद कोर्ट ने कराया सर्वे, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च