अमूल की KGF Chapter 2 से जुड़ी यह खास तस्वीर क्यों हो रही वायरल

14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई केजीएफ चैप्टर 2 लगातार लोगों की तारीफ बटोर रही है. फिल्म की तारीफ और कामयाबी का जश्न मनाने वालों में अब अमूल का नाम भी जुड़ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अमूल ने खास अंदाज में सेलिब्रेट की केजीएफ 2 की सफलता

'केजीएफ चैप्टर 2' जब से रिलीज हुई है, तब से बॉक्स ऑफिस पर रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है. इस फिल्म में कन्नड़ स्टार यश के साथ-साथ प्रकाश राज, संजय दत्त और रवीना टंडन जैसे दिग्गज सितारे हैं. इस फिल्म में एक्टर यश लीड रोल में है, जो फिल्म में रॉकी किरदार निभा रहे हैं. 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई केजीएफ चैप्टर 2 लगातार लोगों की तारीफ बटोर रही है. फिल्म की तारीफ और कामयाबी का जश्न मनाने वालों में अब अमूल का नाम भी जुड़ गया है. इस बीच फिल्म को सम्मानित करने के लिए भारतीय डेयरी ब्रांड अमूल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पेज का सहारा लिया है. 

अमूल ने केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर नया पोस्टर जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अमूल के कार्टून पोस्टर में यश बटर लगी ब्रेड का एक टुकड़ा पकड़े नजर आते हैं, जिसे सोने की तरह दिखाया गया है. इस पोस्टर में बैकग्राउंड में मशीनरी आदि दिखाई गई हैं, जो फिल्म की थीम कोलार गोल्ड फील्ड्स से जुड़ा हुआ नजर आता है. वहीं पोस्टर में टॉप पर लिखा है, 'कोलार में गोल्ड रखो.' पोस्टर को शेयर करते हुए कंपनी ने लिखा, 'अमूल, से यश टू इट.'

Video: हाथ में मोबाइल लिए देखिए बंदर के टशन, मानो कर रहा हो किसी सीक्रेट मिशन की प्लानिंग !

Advertisement

इंटरनेट यूजर्स केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इसको अब तक 99 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स बढ़चढ़ कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सलाम रॉकी भाई...सुपर कूल आर्ट वर्क अमूल.' वहीं दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'ये कौन सा रॉकी बना दिया.' अन्य एक यूजर ने लिखा, 'यह बड़ा ही शानदार आर्ट वर्क है.'

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट पर शानदार ब्‍लैक लुक में स्‍पॉट हुईं नोरा फतेही

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की