VIDEO : बिकिनी पहने पर्यटकों के बीच जब साड़ी पहनकर पहुंची महिला तो लोगों ने की तारीफ

इस वीडियो को अब तक 99 हजार से अधिक व्‍यूज मिल चुके हैं और इसे ट्विटर पर व्‍यापक रूप से शेयर किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बीच पर साड़ी पहनकर टहल रही महिला के वीडियो को लोगों ने बेहद पसंद किया है

आप दुनिया के किसी भी हिस्‍से में हों, अपने देश का प्रतिनिधित्‍व करते हैं. ऐसे मामले में आपकी पहचान आपके पहनावे, आपके भोजन और जो भाषा आप बोलते हैं, उससे भी की जाती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इसी बात की पुष्टि करता है. इस वीडियो क्लिप में बीच पर तफरी करते हुए एक महिला ने उत्‍तर भारत के कुछ हिस्‍सों की शैली में साड़ी पहन रखी है. एक और बात जो इस वीडियो को दिलचस्‍प बनाती है, वह यह कि विजुअल्‍स से पता चलता है कि यह बीच भारत के बाहर का है. समुद्र तट पर बिकिनी पहने महिलाओं के बीच यह महिला अकेली है जो साड़ी पहने हुए है और यही बात इस वीडियो को खास बनाती है.

इस वीडियो को अब तक 99 हजार से अधिक व्‍यूज मिल चुके हैं और इसे ट्विटर पर व्‍यापक रूप से शेयर किया गया है. कई यूजर्स ने विदेशी लोकेशन की यात्रा के दौरान अपनी परंपरागत ड्रेस पर कायम रहने के लिए महिला को सराहा है. विदेशों में साड़ी पहनने के मामले की बात करें तो कुछ माह पहले सैकड़ो महिलाओं ने, जिसमें से ज्‍यादा डॉक्‍टर और बैंकर थीं, ने ब्रिटेन की प्रसिद्ध रॉयल एस्‍कॉट रेस मीटिंग में साड़ी पहनकर उपस्थिति दर्ज कराई थी. उन्‍हें इसके लिए काफी प्रशंसा भी हासिल हुई थी.

Featured Video Of The Day
Child Trafficking पर NDTV की मुहिम: शहरों में फैला है गिरोह, बच्चों को बचाइए | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article