बॉलीवुड की फिल्मों और म्यूजिक को पसंद करने वाले लोग देश ही नहीं दुनिया भर में हैं. ढेरों देसी कलाकार हॉलीवुड की फिल्मों में जाकर अपनी धाक जमा चुके हैं और अगर बात उम्र की हो तो बॉलीवुड दुनिया भर के फिल्म इंडस्ट्री को पछाड़ देता हैं. जी, हां बॉलीवुड में सबसे अधिक उम्र का एक्टिव एक्टर है और वह सितारा और कोई नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन हैं. अमिताभ बच्चन 81 साल की उम्र में भी फिल्मों में काम कर रहे हैं और इस मामले में भारत, दुनिया में सबसे आगे हैं. सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म एक्स पर इन दिनों एक लिस्ट वायरल हो रही है, जो बताती है कि दुनिया में सबसे अधिक उम्र के टॉप 10 स्टार्स कौन-कौन से हैं.
अमिताभ बच्चन के बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम
81 साल के अमिताभ बच्चन के बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम 69 साल के जैकी चैन का है. तीसरे नंबर पर अमेरिकी सुपरस्टार टॉम क्रूज हैं, जिनकी उम्र 61 साल है. तीसरे नंबर पर अमेरिकन एक्टर Johnny Depp का नाम है, जो अब 60 साल के हो चुके हैं. चौथे नंबर है Robert Downey Jr है, जिनकी उम्र 58 है. इसी पायदान पर बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान भी है, जो 58 के हो चुके हैं. वहीं उनके ठीक नीचे दबंग, सलमान खान है, जिनकी उम्र 57 है.
यहां देखें पूरी लिस्ट
सलमान और शाहरुख खान के अलावा टॉप 10 में अक्षय कुमार का नाम भी आता है. 56 साल के अक्षय भी इस मामले में दुनिया के टॉप 10 एक्टर्स में शामिल हैं. एक्ट्रेसेस की बात करें तो 50 साल की ऐश्वर्या राय इस लिस्ट में सबसे पहले आती हैं, जबकि 43 की करिश्मा कपूर और 37 साल दीपिका पादुकोण भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
इस पोस्ट पर 48 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और ढेरों लोगों ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आप रजनीकांत और कमल हासन जैसे स्टार्स को भूल गए.'