ये अमेरिकन यूट्यूबर सिर्फ इस वजह से बिहार में रहना चाहता है, जानकर चकरा जाएगा आपका दिमाग

ड्रू ने रेस्तरां का मेन्यू भी दिखाया जहां समोसे के 2 पीस की कीमत 7.49 डॉलर थी, जो लगभग 618 रुपये है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ये अमेरिकन यूट्यूबर सिर्फ इस वजह से बिहार में रहना चाहता है

हम में से ज्यादातर लोगों को समोसा (samosa) बहुत पसंद होता है. अंदर से गरमा गरम आलू मसाले के साथ कुरकुरी बाहरी परत उफ्फ, कितना स्वादिष्ट. साथ ही यह जेब के लिए भी काफी आसान है.

यही भावना एक अमेरिकी यूट्यूबर (American YouTuber) ने भी शेयर की. हालांकि, वह यह जानकर काफी दुखी और हैरान थे कि अमेरिका में दो समोसे की कीमत 600 रुपये से अधिक है. उन्होंने उसी के बारे में अपने विचार और बिहार (Bihar) वापस जाने की अपनी इच्छा को शेयर किया, जहां उन्होंने केवल 20 रुपये में समोसे खाए थे.

ऐसा हुआ कि अपने इंस्टाग्राम बायो में खुद को अमेरिकी हिंदी यूट्यूबर (American Hindi YouTuber) बताने वाले ड्रू हिक्स (Drew Hicks) अमेरिका के एक भारतीय रेस्टोरेंट में चले गए. वह समोसे मंगवाना चाहते थे लेकिन दो समौसों की कीमत देखकर वह चौंक गए. ड्रू ने बिहार में अपने दिनों को याद करना शुरू कर दिया और कहा, "चल वापस बिहार चलते हैं भाई."

ड्रू ने रेस्तरां का मेन्यू भी दिखाया जहां समोसे के 2 पीस की कीमत 7.49 डॉलर थी, जो लगभग 618 रुपये है.

ड्रू ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "जब मैं बच्चा था, तब वे 5 रुपये के पीस हुआ करते थे."

देखें Video:

वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. क्लिप को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने रिएक्शन देने शुरु कर दिए. कुछ लोगों ने उन्हें भारत वापस बुला लिया. एक यूजर ने कमेंट किया, "बिहार वापस आ जाओ भाई." दूसरे ने लिखा- समोसे के लिए बस बिहार आ जाओ भाई.

Advertisement

सेल्फ़ी लेते समय मोबाइल पानी में गिरा तो साहब ने 21 लाख लीटर पानी बहा दिया

Featured Video Of The Day
Top News: Weather Update | Gujarat Flood | Bihar Politics | PM Modi | Punjab LPG Tanker Blast