Viral Adoption Video: भारत में रहने वाले एक अमेरिकी दंपति ने दो साल की भारतीय बच्ची को गोद लेकर न केवल अपना परिवार पूरा किया, बल्कि इंटरनेट पर लाखों लोगों का दिल भी जीत लिया. क्रिस्टन और टिम फिशर (जो 2021 से भारत में रह रहे हैं) ने अपनी चौथी बेटी 'निशा' को गोद लिया है. यह प्रक्रिया 17 महीने लंबी रही और अब अप्रैल 2025 में जाकर निशा आधिकारिक रूप से उनके परिवार का हिस्सा बन गई.
यहां देखें वीडियो
क्रिस्टन फिशर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'बड़ी खबर: हम एक लंबे समय से इस छोटे से राज़ को छिपा रहे थे. अब समय आ गया है कि हम दुनिया से मिलवाएं...निशा, जो अब हमारे हमेशा के परिवार का हिस्सा है.' उन्होंने बताया कि उन्होंने अक्टूबर 2023 में अडॉप्शन प्रक्रिया शुरू की और सितंबर 2024 में निशा से उनका मिलान हुआ. आखिरकार अप्रैल 2025 में गोद लेने की प्रक्रिया पूरी हुई.
निशा को बचपन में ही छोड़ दिया गया था और उसने अपने शुरुआती दो साल एक अनाथालय में बिताए. क्रिस्टन ने एक और वीडियो में बताया कि, 'निशा को जन्म से ही bilateral lower limb deformities यानी दोनों पैरों में विकृति है, लेकिन वो उसकी पहचान नहीं है, उसकी मुस्कान, उसकी ऊर्जा और उसकी मौजूदगी उसकी असली पहचान है.' फिशर दंपति ने विशेष जरूरतों वाली बच्ची को अपनाने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि वे चाहते थे कि ऐसा बच्चा भी एक बेहतर जीवन पाए जिसे दुनिया ने अब तक अपनाया नहीं.
लोगों ने बांधें तारीफों के पुल (American couple living in India)
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूज़र ने लिखा, 'यह शब्दों से परे है. आपने उसे स्थायी घर दिया, उसके लिए आभार.' वहीं एक और ने कहा, 'आपने एक भारतीय बच्ची को गोद लेकर उसे एक सुंदर जीवन देने का जो निर्णय लिया, वो सराहनीय है.' क्रिस्टन और टिम फिशर पहले से ही भारत में अपनी चार बेटियों और जीवनशैली से जुड़ी कहानियां सोशल मीडिया पर साझा करते आ रहे हैं. अब निशा की एंट्री ने उनके सफर को और भी खास बना दिया है.
ये भी पढ़ें :- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका