गज़ब का देसी जुगाड़, कार को ही बना डाला हेलीकॉप्टर, लेकिन टेक ऑफ से पहले हुए पुलिस के दर्शन

इस कार का वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोग हैरत में पड़ गए हैं. हालांकि, पुलिस विभाग ने शख्स के इस जुगाड़ को अवैध बताते हुए इस पर कार्रवाई कर दी है और कार को सीज कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कमाल का जुगाड़, शख्स ने Car को ही बना दिया Helicopter

Car helicopter Video Viral: हमारे देश में अजब-गजब जुगाड़ लगाने वालों की कमी नहीं है. यूपी के अंबेडकर नगर में ऐसे ही एक शख्स ने कमाल का जुगाड़ लगाया है. शख्स ने अपनी कार को इस तरह मॉडिफाई किया कि, वह हेलीकॉप्टर की तरह नजर आने लगी है. शादी में बुकिंग के लिए इस शख्स ने अपनी कार को ही हेलिकोप्टर का रूप दे दिया. इस कार का वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोग हैरत में पड़ गए हैं. हालांकि, पुलिस विभाग ने शख्स के इस जुगाड़ को अवैध बताते हुए इस पर कार्रवाई कर दी है. फिलहाल पुलिस ने इस कार को सीज कर दिया है.

यहां देखें वीडियो

ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई (Ambedakar Nagar helicopter)

ईश्वरदीन ने अपनी वैगनआर कार को हेलीकॉप्टर का लुक दे दिया. कार पर बकायदा पंखा भी लगाया गया और पीछे से हेलीकॉप्टर की टेल भी हूबहू उसी तरह की बनाई गई है, लेकिन ये मॉडिफाइड कार ट्रैफिक पुलिस को रास नहीं आई. ट्रैफिक पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए इस मॉडिफाइड कार हेलीकॉप्टर को सीज कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई पर ईश्वरदीन ने कहा कि, इस तरह की गाड़ियां बिहार में भी चल रही हैं, धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन यहां रोक लगा दी गई. इस तरह की गाड़ियां शादियों के सीजन में चलती हैं.

नहीं ली गई परमिशन (car converted into helicopter)

अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि, कार को इस तरह से मॉडिफाई करने से पहले कोई परमिशन नहीं ली गई थी. जांच में ट्रैफिक पुलिस ने इसे पकड़ा है. एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उचित जुर्माना लिया गया और इसे चलाने की परमिशन नहीं दी जाएगी.

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK Asia Cup 2025: भारत से दुबई में मैच रोक देंगे? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail