दहाड़ लगाते हुए बाघ ने खतरनाक अंदाज में पानी में लगाई छलांग, तैराकी देख हक्के बक्के रह गए लोग

Tiger Underwater Video: वायरल हो रहे इस हैरान कर देने वाले वीडियो में एक बाघ पानी के अंदर बेहद सहजता से तैरता हुआ नजर आ रहा है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टाइगर ने 6 सेकेंड में ही बता दिया कि वो पानी के अंदर कैसे तैरता है

Tiger Swimming Underwater Is Going Viral: सोशल मीडिया पर एक बाघ का पानी के अंदर तैरता हुआ वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. इस अद्भुत नजारे ने इंटरनेट यूज़र्स को हैरान कर दिया है. आमतौर पर बाघों को शिकार करते, जंगल में चलते या दहाड़ते देखा जाता है, लेकिन पानी के अंदर इतनी सहजता से तैरता हुआ बाघ देखना अपने आप में एक दुर्लभ दृश्य है. इंटरनेट पर यह वीडियो खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. 

बाघ की तैराकी देख उड़ गए होश (viral tiger swimming video)

यह छोटा सा क्लिप मात्र 6 सेकंड का है, लेकिन इसने नेटिज़न्स का ध्यान पूरी तरह अपनी ओर खींच लिया है. वीडियो को X (ट्विटर) पर शेयर किया गया है और इसे कैप्शन दिया गया है, Underwater swimming tiger. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बाघ पानी के अंदर बिना किसी घबराहट के शांति से तैरते हुए आगे बढ़ रहा है. वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी. एक यूजर ने लिखा, ऐसा शिकार कोई नहीं करता, पानी में भी ये राजा है. एक अन्य ने कहा, टाइगर वाकई में नेचर का सबसे परफेक्ट प्रीडेटर है. कई लोगों ने यह भी कहा कि उन्होंने पहली बार बाघ को इस तरह से पानी के अंदर तैरते हुए देखा.

यहां देखें वीडियो

लोग बोले- ऐसा नजारा पहली बार देखा (tiger swimming skills)

यह वीडियो न केवल बाघ की ताकत और चुस्ती को दिखाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि बाघ सिर्फ जमीन पर ही नहीं, बल्कि पानी में भी शिकार करने या भोजन तलाशने में सक्षम होते हैं. बाघ प्राकृतिक रूप से अच्छे तैराक होते हैं और यह वीडियो उसी का एक शानदार उदाहरण है. कुछ समय पहले इसी तरह का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक जैगुआर को पानी के अंदर तैरते हुए देखा गया था. अब यह बाघ का वीडियो लोगों की दिलचस्पी का केंद्र बना हुआ है. सोशल मीडिया पर जब भी प्रकृति और जंगली जानवरों के असाधारण दृश्य सामने आते हैं, वे तुरंत वायरल हो जाते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra DJ Rules: कांवड़ यात्रा में DJ बजाने को लेकर क्या है नियम?