देखें देसी महिलाओं का विदेशी अंदाज, कव्वाली की तरह गाया जस्टिन बीबर का गाना, अब वायरल हो रहा वीडियो

ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिलाओं का सिंगिंग टैलेंट देख लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कंस्ट्रक्शन वर्कर के बीच अंग्रेजी गाना गाती नजर आईं महिलाएं, दिल जीत रहा है टैलेंट

टैलेंट को पहचानने वाले अगर पारखी मौजूद हों, तो टैलेंट कहीं भी मिल सकता है और सोशल मीडिया पर ऐसे पारखियों की कोई कमी नहीं है, जो अजीबोगरीब टैलेंट को ट्रोल करना भी जानते हैं और टैलेंट अच्छा हो तो उसे वायरल करने में भी देर नहीं करते. ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिलाओं का सिंगिंग टैलेंट नजर आ रहा है. उनके आसपास के माहौल को देखकर शायद यकीन न हो कि, वो ऐसा भी गाना गा सकती हैं, लेकिन जिसने भी इन्हें ध्यान से सुना उसने बस यही कहा कि, ये 'जस्टिन बीबर' नहीं, बल्कि 'जस्टिन भाभियां' हैं.

यहां देखें वीडियो

महिलाओं का दिल जीतने वाला टैलेंट

ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इन महिलाओं का गाना वायरल हो रहा है. ट्विटर पर इस कमाल के वीडियो को 3 जुलाई को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 35 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि, शायद वीडियो में दिख रही महिलाएं पंजाबी हो सकती हैं. सभी महिलाएं एक साथ बैठ कर गाना गा रही हैं. संभवतः साथ में परिवार के पुरुष भी मौजूद हैं. वीडियो में महिलाओं के ग्रुप को जस्टिन बीबर का गाना 'बेबी' गाते सुना और देखा जा सकता है. दुनिया के मशहूर पॉप सिंगर के गाने पर महिलाओं की ये दमदार परफॉर्मेंस इन दिनों हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसे आप बार-बार लूप में देखना पसंद करेंगे.

Advertisement

नेटिजंस ने इस तरह की तारीफ

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कुछ लोग एक ही परिवार का वीडियो बता रहे हैं. उनके मुताबिक, ये परिवार अपना अंडर कंस्ट्रक्शन मकान देखने आया था. वहां कुछ देर बैठने का मन हुआ, तो घर की महिलाओं ने इस तरह माहौल खींच दिया. नेटिजंस दिल खोलकर इनके टैलेंट को सलाम कर रहे हैं. कुछ लोगों ने इस महिला मंडली को 'जस्टिन बीबी' नाम दे दिया है. आपको बता दें कि, पंजाबी भाषा में महिलाओं को सम्मान देने के लिए 'बीबी' कहा जाता है.

Advertisement

ये भी देखें- विक्की कौशल ने एयरपोर्ट पर अपने फैंस के साथ दिया पोज

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए