कमाल की है ये गाड़ी, सामने से कार और पीछे से ऑटो रिक्शा, देख हैरत में पड़े लोग, बताया- मिस्टर बीन की कार

वायरल इस वीडियो में तीन पहिए वाली कार नजर आ रही है, जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑटो या कार...आखिर क्या है माजरा, देखें वायरल वीडियो

इंटरनेट पर अक्सर अजीबोगरीब वीडियोज सामने आते रहते हैं. वाहनों के साथ भी लोग तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं और फिर इन जुगाड़ वाली गाड़ियों के वीडियोज सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होते हैं. कभी कोई साइकिल के ऊपर साइकिल लगा लेता है, तो कोई बाइक को अपसाइड डाउन कर लेटेस्ट मॉडल क्रिएट कर लेता है. वहीं अब एक ताजा वीडियो में तीन पहिए वाली कार नजर आ रही है, जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.

कार है या ऑटो...

वीडियो को rahulkatshev38 नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में एक तीन पहिए की गाड़ी नजर आ रही है. ये गाड़ी आगे से कार और पीछे से ऑटो रिक्शा की तरह नजर आ रही है. इस गाड़ी को जेबरा की तरह ब्लैक एंड व्हाइट कलर दिया गया है. सामने दो सीट लगी दिख रही है. इसके अलावा स्टीयरिंग भी लगा है. कमाल की बात ये है कि ऑटो रिक्शा से उलट इस गाड़ी में सामने दो और पीछे एक पहिया लगा हुआ है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने बताया इसका सच

वीडियो पर लोग जमकर लाइक्स बरसा रहे हैं और दिलचस्प कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'रिक्शा नहीं है वो 2 सीटर कार है जिसकी टेस्टिंग हो रही है, जो जल्दी ही आपको एयरपोर्ट पर दिखेगा. मैं उसे चलाता हूं. पुणे में कंपनी है इसकी.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'बाइक इंजन के साथ शानदार 2 या 3 सीटर केबिन, जो गर्मी और बारिश, धूल से बचाता है. भारत को छोटी कारों को स्वीकार करना चाहिए, जो कम ईंधन की खपत करती हैं और व्यावहारिक हैं.' एक अन्य ने लिखा, 'मिस्टर बीन की कार.'

Advertisement

ये भी देखें:- जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death | अलविदा मनमोहन सिंह : PM Modi समेत देश-विदेश की हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि