अनोखा प्रेम! पत्नी की याद में बनाया मंदिर, अब रोज सुबह शाम पूजा करता है पति

आपने वो गाना तो सुना ही होगा कि तुझ में रब दिखता है यारा मैं क्या करूं...इस पति को वाकई अपनी पत्नी की सूरत में रब दिखता था. उसके गुजरने के बाद ये शख्स अपनी पत्नी को वाकई में रब की तरह ही पूजता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस पति ने अपनी पत्नी के लिए बनवाया मंदिर, देखिए वायरल वीडियो

प्यार क्या होता है, एक बादशाह थे जो अपनी बेगम के प्यार के लिए ताजमहल बनवा गए, लेकिन हर शख्स ताजमहल तो नहीं बनवा सकता है, लेकिन जो ऊंचे महल नहीं बनवा सकता, उसका प्यार भी कुछ कम नहीं हो जाता. इसकी मिसाल बना है एक ऐसा पति, जिसने अपनी पत्नी की यादों को जिंदा रखने के लिए एक नायाब काम किया है. आपने वो गाना तो सुना ही होगा कि तुझ में रब दिखता है यारा मैं क्या करूं...इस शख्स को वाकई अपनी पत्नी की सूरत में रब दिखता था, शायद तभी उनके गुजरने के बाद ये शख्स अपनी पत्नी को वाकई में रब की तरह ही पूजता है. उसके प्यार की ये मिसाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

पत्नी का मंदिर बनवाया

वेंकटनारायण नाम का शख्स तेलंगाना का रहने वाला है. उनकी पत्नी का नाम सुजाता था. सुजाता की मौत करीब एक साल पहले हो गई. दिल का दौरा पड़ने के बाद वो इस दुनिया को छोड़ कर चली गईं. पत्नी के जाने के बाद वेंकटनारायण अक्सर दुखी रहते थे. उनकी याद में उदास रहते थे, लेकिन इस उदासी को प्यार में बदलने के लिए वेंकटनारायण ने एक अनोखा तरीका ढूंढा. वेंकटनारायण ने अपनी पत्नी सुजाता की एक लंबी मूर्ति बनवाई. मूर्ति तकरीबन उतनी ही लंबी है, जितनी सुजाता की हाइट रही होगी. इस मूर्ति को स्थापित करने के लिए उन्होंने अपने खेत में एक मंदिर भी बनवाया. इस मंदिर में सुजाता की मूर्ति स्थापित की है. जहां वो नियमित रूप से पूजन भी करते हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'प्यार जिंदा है'

वेंकटरमण के प्यार की इस मिसाल का अनोखा वीडियो शेयर किया है जिंदगी गुलजार है नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने और कैप्शन दिया है 'इस जमाने में भी ऐसा प्यार जिंदा है' जिसे देखकर एक यूजर ने लिखा कि, 'ऐसा हमसफर मिल जाए तो जिंदगी से कोई शिकायत कभी नहीं होती.' एक यूजर ने लिखा, 'ये असली प्यार का प्रतीक है.' इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक अपलोड हुए करीब 23 घंटे का वक्त ही हुए थे. इतनी ही देर में इसे 81 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे Gautam Adani ने कहा- मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे