शादी में दूल्हे ने ऐसे रखा Social Distancing का ध्यान, हल्दी की रस्म के लिए किया गजब जुगाड़ - देखें Funny Video

इन दिनों एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे की हल्दी की रस्म के लिए भी गजब का जुगाड़ किया गया है, जिससे सामाजिक दूरी भी बनी रहे और हल्दी की रस्म भी पूरी हो जाए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शादी में दूल्हे ने ऐसे रखा Social Distancing का ध्यान, हल्दी की रस्म के लिए किया गजब जुगाड़

देशभर में लोग कोरोना के कहर से जूझ रहे हैं. लोग इस महामारी से बचने के लिए अपने घरों में बंद रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. कोरोना से बचने के लिए लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया है. देश में ल़ॉकडाउन लगा है. शादी हो या दाह संस्कार हर चीज के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गईं हैं, जिसका हर किसी के लिए पालन करना अनिवार्य है. ऐसे में जिनके घर में भी शादी है वो ज्यादा मेहमानों को नहीं बुला सकते. इसी बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग शादी के लिए भी कई तरह के जुगाड़ का तरीका अपना रहे हैं.

इन दिनों एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे की हल्दी की रस्म के लिए भी गजब का जुगाड़ (Jugaad) किया गया है, जिससे सामाजिक दूरी (Social Distancing) भी बनी रहे और हल्दी की रस्म (Haldi Ceremony) भी पूरी हो जाए. इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी भीषम सिंह ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘आपात स्थिति में जुगाड़ के नायाब तकनीक भी अपने देश में हर कहीं दिख जाते हैं। कोरोना है तो क्या हुआ, हल्दी की रस्म होगी और सामाजिक दूरी का ख़याल रखते हुए'.

देखें Video:

Advertisement

लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. लोग इस वीडियो को एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं और वीडियो पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 20 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा बैठा है और उसे दीवार पर पेंट करने वाले लंबे हैंडल वाले ब्रश से एक महिला दूर खड़ी होकर हल्दी लगा रही है. लोग वीडियो पर काफी मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, जहां चाह वहां राह. दूसरे ने लिखा, ऐसा लग रहा है जैसे पेंट किया जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center