इंडिया में डांस हमेशा से ही खुद को एक्सप्रेस करने का एक जरिया रहा है. वैसे कई तरह के डांस फॉर्म भी यहां प्रचलित हैं. भरत नाट्यम, कथक, कुचिपुड़ी से लेकर वेस्टर्स डांस तक यहां किया जाता है. हर डांस का अपना एक अलग अंदाज है और अपनी अलग खूबसूरती है. अब जरा सोचिए कि, आंखों को खूबसूरत लगने वाला और दिल को सुकून देने वाला ये डांस अगर डरावना हो जाए, तो क्या होगा. एक ऐसा ही डरावना सा डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दिलचस्प बात ये है कि ये थोड़ा क्रीपी है उसके बावजूद आप इसे पूरा देखे बिना रह नहीं सकेंगे.
यहां देखें पोस्ट
मंजुलिका बन किया डांस
भूल भुलैया वन का लास्ट सॉन्ग था 'अमी जे तोमार', जिसमें विद्या बालन का गेटअप होश उड़ा देने वाला था. एक डांस रियलिटी शो हुनरबाज देश की शान में एक डांस ग्रुप बी यूनीक क्रू ने इस पर परफोर्म किया, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो सकते हैं. इस डांस में करीब चार लोग हैं, जिसमें से एक खुद को इस कदर ट्विस्ट करने में माहिर है कि लगता है वो 360 डिग्री एंगल पर ही गर्दन घुमा लेता है. ऐसे अजूब एक्शन के साथ इस ग्रुप ने इस गाने पर खतरनाक तरीके से डांस किया,जिसे शेयर किया है सेंथिल नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने. डांस के मामले में ऋतिक रोशन का भी कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन वो भी इस डांस को देखकर तारीफ किए बिना नहीं रह सके. ऋतिक रोशन ने लिखा कि, वर्ल्ड क्लास डांस है.
ऐसी परफॉर्मेंस कभी नहीं देखी
न सिर्फ ऋतिक रोशन बल्कि आम यूजर्स भी ये डांस मूव्स देखकर हैरान हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, ये कौन हैं, इनका डांस और देखना है. एक यूजर ने ये भी कमेंट किया कि, ऐसी डांस परफॉर्मेंस पहले कभी नहीं देखी. एक यूजर ने लिखा कि, इसे देखकर बस लाइक बटन दबाने का मन कर रहा है.
ये Video भी देखें: UP Board Exam के Result पर एक तुलनात्मक Report