ऑल्टो को जुगाड़ से बना डाला Mini Thar, वायरल Video देख नहीं रुक रही लोगों की हंसी, यूजर्स बोले- ये इच्छाधारी Alto है

एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मारुति 800 कार सड़क पर दिख रही है पर वो थार के लुक में है. गाड़ी में ऊंचे-ऊंचे टायर लगा दिए गए हैं, जिससे उसका पूरा लुक बदल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये ऑल्टो कार बन गई थार

Jugaad Viral Video: सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिसमें कुछ अलग हटकर दिखाई देता है. ऐसा ही एक वीडियो फिर से सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो है देश की सबसे पसंदीदा कार रही मारुति 800 का, जिसे कस्टमाइज करके Thar में बदलने का प्रयास किया गया है. इसके लिए गाड़ी में बड़े-बड़े टायर लगा दिए गए हैं, जो थार के हैं. कुछ और बदलाव भी किए गए हैं. बाकायदा गाड़ी सड़क पर चलती दिख रही है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. लोग इस कार को देखकर हैरान हो रहे हैं और जमकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.  

Maruti 800 को बना दिया Thar
वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि सड़क पर एक कार चल रही है जो Maruti  800 है, पर कुछ अलग तरह की. इसमें Thar के पहिए लगे हैं और उसका ही लुक है. बस बॉडी Maruti की है. गाड़ी के ऊपर प्लेट लगाकर लिखा गया है, Thar Mini 4x4. कार पर गुजरात की नंबर प्लेट दिख रही है.

देखें वायरल वीडियो-
वीडियो इंस्‍टाग्राम पर anilrajput9426 हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है, थार का न्यू वेरिएंट.

लोगों के मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि ये ऑल्‍टो नहीं बल्कि मारुति 800 है. एक ने लिखा, अबे ये मारुति 800 है. इसके बाद इस तरह के कई कमेंट्स आए, जिसमें लोग कह रहे हैं कि वीडियो पोस्‍ट करने वाले ने गाड़ी की सही पहचान नहीं लिखी है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ऑटो में घूम लूंगा पर ऐसी बेइज्जती ना कराऊं रोड पर. 

Advertisement

ये Video भी देखें:



 

Featured Video Of The Day
Robert Vadra पर ED का सबसे बड़ा एक्शन! 'जीजा' के बचाव में उतरे Rahul Gandhi, बोले- ये षड़यंत्र है!
Topics mentioned in this article